Halloween party ideas 2015

स्वच्छता क्रान्ति के लिये संत, नायक और गायक करें मिलकर कार्य-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश:


अभिनेत्री आरती नागपाल जिन्होने फिल्म टार्जन, छुट्टी का दिन, खुद्दार, डांस पार्टी, मदुमथी तमिल, काला सम्राज्य, गुड्डू सरगना, दैनिक बलात्कार, जय श्री आये माटा एवं टीवी धारावाहिक द्रौपदी, किट्टी पार्टी, जय माता दी, महाभारत में गांधारी आदि अनेक यादगार फिल्मों एवं टीवी धारावाहिक में काम किया, अभिने़त्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन पंहुची। उन्होने आध्यात्मिक गुरू परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाॅश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात आरती नागपाल ने जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी से मुलाकात कर युवाओं को आध्यात्म, खेल और प्रकृति संरक्षण की ओर प्रेरित एवं जागरूक करने के लिये मिलकर कार्य करने पर चर्चा की।
    अभिनेत्री ने अपने जीवन से जुड़ें खेल, माॅडलिंग एवं फिल्मों से सम्बंधित बातों को साध्वी भगवती सरस्वती जी से साझा किया साथ ही अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
    अभिने़त्री आरती नागपाल ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान पूज्य स्वामी जी ने कहा कि ’आज की युवा पीढ़ी फिल्म जगत के लोगों से बहुत जल्दी प्रभावित होने लगती  है अतः यदि भारत के युवा रोल माडॅल मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करें तो यह एक प्रभावी कदम होगा और युवाओं की सोच में भी करिश्माई बदलाव सम्भव है। उन्होने कहा कि भारत की युवा शक्ति ने बड़ी से बड़ी क्रान्ति की है। आज दुनिया को ’स्वच्छता क्रान्ति’ की आवश्यकता हैै। सम्पूर्ण विश्व के लोग प्रदूषित होते जल और पर्यावरण के कारण चिंतित हैं। उनमें जागरूकता लाने के लिये हमें अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। यह कार्य संत, नायक और गायक मिलकर करें तो विलक्षण परिणाम प्राप्त होंगे।’
 प्रस्थान करते हुये प्रसिद्ध अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि ’माँं गंगा के तट पर पूज्य स्वामी जी एवं साध्वी जी के सान्निध्य से मुझे अप्रतिम आनन्द की प्राप्ति हुई है। यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है। इस दिव्यधाम में व्यतीत किये पल मेरे लिये अविस्मर्णीय है। परमार्थ की गंगा आरती तो सचमुच अद्भुत है।’
            स्वामी जी ने अभिनेत्री आरती नागपाल को रूद्राक्ष का पौधा भी दिया, जिसे पाकर वे धन्य हो उठीं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.