Halloween party ideas 2015

चौबट्टाखाल एकेश्वर में पलायन को रोकने के लिए महंत देवेंद्र दास से मांगा आशीर्वाद व सहयोग,
गुरु राम राय स्कूल नहीं होगा बन्द
देहरादून: 

 पौड़ी जनपद के चौनदकोट इलाके में तेज़ी से हो रहे पलायन को रोकने व रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा में सहयोग व आशीर्वाद के लिए आज क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में श्री गुरु राम राय ट्रस्ट के परमाध्यक्ष महंत देवेंद्र दास से झंडा साहेब दरबार में मिला।

 श्री धस्माना ने महंत जी को अवगत करवाया की रोजगार के संसाधनों , अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं व जर्जर शिक्षा व्यवस्था के कारण पौड़ी जनपद के इस सबसे प्रबुद्ध माने जाने वाले क्षेत्र से लगातार पलायन हो रहा है व गांव के गांव खाली हो गए हैं। उन्होंने अवगत करवाया की एकेश्वर इंटर कालेज का भवन जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिक्षा ग्रहण की है वो जर्जर हो चुका है जिस कारण वहां अब बच्चे प्रवेश ही नहीं लेते। श्री धस्माना ने कहा कि चौनदकोट क्षेत्र के लोगों ने देश का सबसे पहला जन शक्ति मार्ग श्रमदान करके बनाया था किंतु आज पूरा क्षेत्र पलायन की मार झेल रहा है।


श्री धस्माना ने महंत जी से एकेश्वर में चल रहे श्री गुरु राम राय स्कूल को बंद न किये जाने व उसको उच्चीकृत किये जाने का अनुरोध किया जिसे महंत जी ने स्वीकार कर स्कूल को उच्चीकृत करने का भी आश्वासन दिया। महंत जी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे क्षेत्र में स्किल डेवलोपमेन्ट के पाठ्यक्रम भी शुरू करना चाहते हैं व क्षेत्र में अगर लोग तैयार हों तो जैविक खेती में भी सहयोग करने को ट्रस्ट तैयार है। उन्होंने कहा कि लोगों को खेती को बचाना चाहिए और उसमें जो भी वांछित सहयोग होगा उसे उनका ट्रस्ट देने को तैयार है।

प्रतिनिधिमंडल में श्री प्रकाश चंद जड़ली, श्री सुनील रावत,श्री राम स्वरूप धस्माना, श्री कुलदीप किशोर जोशी , श्री तेज पाल पंवार शामिल रहे। महंत देवेंद्र जी ने प्रसाद स्वरूप श्री गुरु राम राय ट्रस्ट की उड़पादित दाल व चाय की पत्ती भेंट की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.