Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश-

  महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि शहरी वार्डो के साथ साथ नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम वार्डो में भी विकास की भरपूर गंगा बहे इसके लिए निगम प्रशासन कटिबद्व है।
नगर निगम द्वारा सड़कों के निर्माण के साथ जल निकासी के लिए नालियों का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लोगों की जलभराव की समस्या दूर करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।उक्त विचार महापौर ने सोमवार को गुमानीवाला क्षेत्र के वार्ड  संख्या 36 की  गली न 25 में करीब 6 लाख रूपये की लागत से 550मीटर नाली के शिलान्यास कार्यक्रम में व्यक्त किए। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर उन्होंने लंबे अर्से से क्षेत्रवासियों द्वारा नाली निर्माण की मांग को पूर्ण करते हुए  नारियल फोड़ कर कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर ही  उन्होंने  निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को दो टूक लहजे में समय पर नाली निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए । इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि  ऋषिकेश नगर निगम में पिछले 1 वर्ष में विकास का चक्र तेजी से घूमा है। प्रदेश सरकार के सहयोग से जहां करोड़ों रुपए की अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हुआ है ।वही मौलिक सुविधाओं टोट्टा किसी भी क्षेत्र में न रहे इसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात महापौर ने क्षेत्र वासियों की जन समस्याओं को भी सुना और अनेकों जन समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देकर उनका निस्तारण करा दिया इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा महापौर का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम से जेई उपेन्द्र गोयल,पार्षद बीरेंद्र रमोला,पार्षद विजय बडोनी, हरीश रतूड़ी, विकास सेमवाल, अमन कुकरेती, चतर सिंह बिष्ट,अवतार नेंगी,सोहन रावत, बीरेंद्र नेगी, राजेन्द्र गुनसोला,आर के पोखरियाल, सत्या कपरुवाण आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.