Halloween party ideas 2015

 रूद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भंडारी 

चिरबटिया वर्ड फेस्टिवल  उत्तरखण्ड़ में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाऐं हैं, इन्ही संभावनाओं के बीच वन विभाग ने रूद्रप्रयाग के चिरबटिया में पहली बार वर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया, जिसमें आने वाले समय देश भर के वर्ड वाचर को वर्ड वार्चिग के क्षेत्र में अपार संभावनाऐं नजर आने लगी हैं, रिर्पोट देखिए.  प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर रूद्रप्रयाग और टिहरी जिले की सीमा पर स्थित खूबसूरत पर्यटन स्थल चिरबटिया को उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा चिरबटिया को 13 जिलो 13 टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में पहले ही घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब वन विभाग ने भी चिरबटिया में ईको टूरिज्म के क्षेत्र में पर्यटकों के लिए द्वार खोल दिए हैं, वन विभाग द्वारा चिरबटिया में पहली बार वर्ड फेस्टीवल का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से करीब 100 वर्ड वाचर पहुचे, जिन्हें चिरबटिया में पक्षियों की कई प्रजातियाॅ देखने को मिल रही हैं, जिससे वन विभाग ही नही बल्कि वर्ड वाचर भी गदगद दिख रहे हैं।

 दो दिनों तक चलने वाले इस वर्ड फेस्टिवल के बाद जहां चिरबटिया में रहने वाली सभी पक्षीयों की प्रजातियाॅ आईडेन्टीफाई होकर दुनिया के सामने आयेंगी, वही चिरबटिया के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी, चिरबटिया में होम स्टे हिमालय व्यू केदारनाथ पैदल टैªकिंग को भी नई दिशा मिलेगी, और स्थानीय लोगों का वर्षो पुराना पर्यटक क्षेत्र बनाने का सपना भी पूरा होगाए दो जिलों के बीच बसे चिरबटिया क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा वन क्षेत्र में आता है ऐसे में अबतक वन विभाग ने भी कदम आगे बढ़ा लोगों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है।

 ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि पर्यटन की अपार सम्भावनाओं से भरपूर चिरबटिया अब तक पर्यटकों के नजर से भले ही औझल था लेकिन अब वर्ड फेस्टेवल और ईकोटूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ते कदम से आने वाले समय में चिरबटिया एक बड़ा पर्यटन का केन्द्र बनकर उभरेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.