Halloween party ideas 2015

तृतीय केदार तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंची।


  • सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। 
  • मक्कूमठ में शीतकालीन पूजायें शुरू हुई।
  • दिवारा यात्रा पर निकलेंगे बाबा तुंगनाथ, शीघ्र यात्रा की तिथि घोषित होगी।

 मक्कूमठ/ उखीमठ:

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शीतकाल हेतु   6 नवंबर प्रात: 11.30 बजे  बंद हो चुके है।  इसी दिन चल विग्रह डोली यात्रा  चोपता पहुची थी।कल  द्वितीय पड़ाव भनकुन में प्रवास किया  और  डोली ने आज   8 नवंबर 11 बजे दिन में शीतकालीन  गद्दीस्थल मक्कूमठ हेतु प्रस्थान किया।

 मार्ग में स्थित ग्वाड़ - बिड़ना गांव में भक्तों द्वारा डोली यात्रा का भब्य स्वागत  किया गया। 2.30 बजे अपराह्न डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंची। गद्दीस्थल पहुंचने के बाद पूजा -अर्चना हुई जहां हजारों लोगों ने बाबा तुंगनाथ जी की डोली के दर्शन किये एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि डोली यात्रा पैदल तुंगनाथ मंदिर से शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचती है। डोली को  भंडार के निकट मंदिर परिसर में दर्शनार्थ रखा गया है।श्री तुंगनाथ जी की डोली यात्रा के मारकंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचते ही यहां  भगवान तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो गयी हैं।

  इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर  समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, पूर्व विधायक आशा नौटियाल,मठापति रामप्रसाद मैठाणी,   मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान,प्रबंधक प्रकाश पुरोहित,  जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट,  प्रधान विजयपाल नेगी,नागेन्द्र भट्ट, घनानंद नौटियाल, मोहन प्रसाद मैठाणी,मीना पुंडीर, खुशहाल सिंह नेगी,कुंवर सिंह,धर्मेंन्द्र तिवारी, जीतपाल भंडारी,हरिबल्लभ मैठाणी,भरत, अनुज,आशीष,  लंबोदर मैठाणी, राहुल किमोठी विजय  मैठाणी, सुबोध मैठाणी आदि मौजूद रहे।

जारी प्रेस  बयान में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने  तुंगनाथ जी की  डोली यात्रा के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचने के अवसर पर प्रसन्नता जताई है।    वहीं मंदिर सुपरवाइजर /प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि इस वर्ष भी श्री तुंगनाथ जी उखीमठ क्षेत्र में दिवारा  यात्रा पर निकलेंगे जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जानी है।   मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचने के बाद आज  से भगवान तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजायें शुरू हो गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.