Halloween party ideas 2015



हरिद्वार:


बीइंग भगीरथ के वाॅलिंटियरस ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों के साथ कनखल सती घाट पर सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के दौरान हनुमानगढ़ी के समीप स्थित पार्क की भी साफ सफाई कर पुरानी वस्तुओं से सौन्दर्यकरण कर बीइंग भगीरथ पार्क नामकरण किया गया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि सती घाट पर फैली गंदगी को एकत्र कर टीम के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम ने हनुमानगढ़ी स्थित विरान पड़े पार्क की सफाई कर सौन्दर्यकरण किया। शिखर पालीवाल ने बताया कि इस पार्क को नगर निगम से गोद लेकर वृहद स्तर से सौन्दर्यकरण अभियान चलाया जाएगा। बीइंग भगीरथ की टीम के सदस्यों द्वारा स्वयं पैसे एकत्र कर वाॅल पेंटिंग से पार्क को बेहतर तरीके से सुन्दर किया। पुराने टायर, पुरानी बोतलों से पार्क का सौन्दर्यकरण किया गया। शिखर पालीवाल ने कहा कि पार्क में अनावश्यक रूप से गंदगी नहीं फेकनी चाहिए। क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं के लिए पार्क होते हैं। सभी को मिलजुल कर पार्क के सौन्दर्यकरण में अपना सहयोग देना चाहिए। बीइंग भगीरथ लगातार शहर के पार्को, चैराहों व गंगा घाटों को सुन्दर स्वच्छ बनाने की मुहिम लगातार चला रही है। शिखर पालीवाल ने बताया कि बीइंग भगीरथ की टीम सेवाभाव से अपने कार्यो को अंजाम देती चली आ रही है। महक कश्यप ने बताया की शहर के गंगा घाटों के अलावा पार्को के सौन्दर्यकरण का काम भी जोरो शोरों से स्वयं के खर्चे पर किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक अंकिता कोठियाल ने कहा कि गंगा हमारी आत्मा है। गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के लिए मिलजुल कर प्रयास किए जाने चाहिए। बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम लगातार गंगा घाटों के अलावा पार्को के सौन्दर्यकरण में भी निस्वार्थ सेवाभाव से अपना सहयोग प्रदान कर रही है। टीम के सदस्यों द्वारा शहर भर में स्वच्छता को लेकर जनचेतना भी फैलायी जा रही है। आदित्य भाटिया और मोहित विश्नोई ने कहा कि अपने घरों से निकलने वाली वेस्ट सामग्री का इस्तेमाल पार्को के सौन्दर्यकरण में भी किया जा सकता है। हनुमानगढ़ी स्थित पार्क को पुरानी वस्तुओं से सजाया संवारा गया है। पार्क में फैली गंदगी को भी एकत्र किया। लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ सुन्दर रखना चाहिए। इस अवसर पर महक, संदीप खन्ना, तन्मय, सुशांत, राहुल गुप्ता, जितेंद्र चैहान, हन्नी सैनी, विपिन, हितेश चैहान, शिवम, मधु भाटिया, रेखा, जनक, नीरज शर्मा, अभिनव, अमित जांगिड़, ओमशरण, संतोष साहू, दिव्यांशु, जशन, रूचिता उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.