Halloween party ideas 2015



चौथान पट्टी के थैलिसेण ब्लॉक के बुंगिधार के खेल के मैदान में युवाओं एवं युवतियों का मैराथन का भव्य आयोजन किया गया. आज तीन दिन से चल रही, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आख़िरी दिन था।
इन तीन दिनो में मैराथन के अलावा, बौलिबाल, रस्सा कसी, ऊँची और लम्बी दौड़ का भी आयोजन किया गया. साथ में पौड़ी, थैलिसेण और काशीपुर से मेडिकल टीम स्थानीय जनता के स्वास्थ्य निरीक्षण के लिए निशुल्क बुलायी गयी थी.
इस आयोजन में छेत्रीय जनता के अलावा चौथान के सभी स्कूल और कॉलेज ने भरपूर भाग लिया और जनता हज़ारों की संख्या में उपस्थित थी।
 इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और आजकल विशेष बहुचर्चित प्रसिद्ध समाज सेवी मोहन काला  थे जिन्होंने सभी खेल कूद में भाग लेने वाले प्रत्याशियों का मनोबल ऊँचा किया और विशेष गुप्तराशि  समिति के आयोजकों को प्रदान की.
महिला वर्ग मैराथन में प्रथम मासों की बालिका सरस्वती प्रथम, द्वितीय सुनिता ने जीता. और पुरुष वर्ग में अंडर 30 में प्रथम आनंद सिह तथा द्वितीय भरत सिंह रहे. ओवर  30 में प्रथम नयनदीप और द्वितीय नन्दन सिंह रहे.
बोलीबाल का फ़ाइनल CPL समिति पीपलकोट ने जीता जबकि उपविजेता रही भगवती क्लब किमवाडी. सभी प्रतियोगिताओं की संयुक्त राशि लगभग एक लाख रुपये थी।
इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री चंद्र सिंह गढ़वाली के तत्वधान में CPL समिति ने किया. आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री मोहन काला के अलावा विशिष्ट अतिथि काशीपुर से डॉक्टर श्री दर्पण कोविल, डॉक्टर श्रीमती जुगनू कोविल के अलावा वरिष्ठ अतिथि आनन्द सिंह भण्डारी, देवी प्रसाद तौंडियाल, नारायण दत्त रतूड़ी, कैप्टन खिम सिंह भण्डारी, प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी कुकरेती, डॉक्टर प्रकाश चन्द्र निराला, अविनाश साह जी तथा प्रधानाचार्य हेमलता नेगी जी उपस्थित थे. देवर्डिखाल के प्रधान श्रीमती हंसी देवी तथा सरपंच श्री धर्म सिंह बिष्ट मौजूद थे. पूरे चौथान में अपना एक विशेष स्थान रखने वाले CPL समिति के अध्यक्ष  श्री सुरेन्द्र सगेला, उपाध्यक्ष महावीर सगेला, मुकेश सगेला, शोबन सगेला, राम सिंघ पटवाल, विशेष संयोजक श्री मनोज कंडारी , नंदन सिंघ बिष्ट, योगी अनूप भरत, गब्बर सिंह आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.