रुद्रप्रयाग :
रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार सुबह से ही बादल लगे रहे फिर कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हुई। केदारनाथ में बुधवार सुबह और गुरुवार सुबह बर्फबारी हुई। इधर मौसम में आए बदलाव के चलते जिलेभर में ठंड बढ़ गई है। बीती सायं से ही मुख्यालय सहित जिले के अनेक स्थानों पर आसमान में बादल लगने शुरू हो गए। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ की चोटियों में भी मौसम इसी तरह रहा। केदारनाथ में हल्की बूंदाबांदी के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ में वुड स्टोन के देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ में बर्फबारी जारी है। केदारनाथ में करीब डेढ़ इंच बर्फ जमा हो गई। इससे केदारनाथ में ठंड काफी अधिक हो गई है। वहीं मुख्यालय सहित निचले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में हुई बर्फबारी से आॅल वेदर रोड के पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गए हैं।
औली में बर्फ देख खिले पर्यटकों के चेहरे, लुत्फ उठाना है तो बस चले आइए औली, 2 इंच तक जमी हुई बर्फ, औली में अनोखे अंदाज से होता है नववर्ष का आगमन, पर्यटकों की पहली पसंद है औली
औली में बर्फबारी होने के साथ ही यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यहां पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। औली में बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संतोष कुंवर का कहना है कि औली की बर्फबारी पर्यटकों को आकर्षित करेगी, जिससे स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ होगा। स्कीइंग से जुड़े खिलाड़ियों में भी उत्साह है। इस बार नवंबर में बर्फबारी होने से उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ेगी। बता दें कि औली में 15 साल बाद नवंबर माह के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई थी। इसके बाद से यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
बुधवार को भी यहां पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। औली में करीब एक इंच तक बर्फ जमी हुई है। पहाड़ में बुधवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। चारों धामों में बर्फ की चादर बिछ गई है। केदारनाथ में 24 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है। यहां करीब ढाई फीट बर्फ जम चुकी है। अधिकतम तापमान माइनस 5 और न्यूनतम माइनस 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मंदिर परिसर समेत समूची केदारपुरी में ढाई फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है, जबकि वासुकीताल, चौराबाड़ी ताल, दुग्ध गंगा की पहाड़ियां, भैरव मंदिर और गरूड़चट्टी के ऊपरी तरफ तीन से चार फीट तक बर्फ जम चुकी है। धाम में मौजूद वुड स्टोन के टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी से आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं।
बीते 24 घंटों में तापमान मानइस में होने से ठंड का असर चरम पर है। इधर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में लगभग दो सौ लोग मौजूद हैं, जिनके लिए राशन, सब्जी व अन्य जरूरी सामग्री का पर्याप्त कोटा उपलब्ध है। साथ ही धाम की पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है। बदरीनाथ में भी बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।
एक टिप्पणी भेजें