Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

राजधानी   स्थित एकमात्र शुगर मिल  डोईवाला का आज पेराई सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन राज्य परिवहन ,समाज कल्याण मंत्री  यशपाल आर्य करेंगे।   शुगर मिल के अधिशासी निदेशक  मनमोहन सिंह ने बताया कि  पेराई सत्र २०१९-२०    के लिए समस्त तैयारियां   हो गयी है. उम्मीद है कि  इस बार भी शुगर मिल में रिकॉर्ड चीनी  का उत्पादन होगा.
वहीँ दूसरी और किसान अपने बकाये धन  के लिए परेशान  है और मिल कर्मचारी  वेतन सम्बंधित अनियमितताओं को लेकर धरने पर बैठे है
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन,युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कल  चीनी मिल गेट डोईवावाला पहुंचकर मिल कर्मचारियों के धरने को समर्थन दिया। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि चीनी मिल डोईवाला के पैराई सत्र का उद्घाटन हर साल क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया जाता है । मगर ऐसा पहली बार हो रहा है कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित नही होंगे । और यही बात क्षेत्र के समस्त किसानो और  कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय जनता को भी खल रही है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.