Halloween party ideas 2015

                 ऋषिकेश :
 उत्तम सिंह


सरकार गरीबों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का दावा करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही है । लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे सरकारी  स्वास्थ्य दम तोड रही है ।हम बात कर रहे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 35 किमी दूरी पर बसा गांव छिददरवाला जहां पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आज भूमि के अभाव मे गरीबों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित होना पड रहा है । जहां दून- हरिद्वार  हाईवे चौडीकरण की जद मे आये स्वास्थ्य केन्द्र  को भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है ।

जहां अस्पताल मे ओपीडी चलाने के लिये भवन भी नहीं है । वही 8 माह से प्रसव सेवा बंद पडी है । वहीं अस्पताल का कीमती समान किसी तरह एक कमरे मे बन्द कर रखा  गया है । वहीं अस्पताल मे ओपीडी सेवा संचालन स्टोर रूम मे चल रहा है ।स्थानीय प्रशासन अस्पताल के लिये भूमि का इतजाम नहीं कर पा रहा है । वहीं लोगों को इलाज के लिये भटकना पड रहा है खासकर गरीब और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र  का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।जबकि यह स्वास्थ्य केंद्र विधानसभा अध्यक्ष की विधानसभा मे है । वहीं भूमि कहने छिददरवाला मे ग्राम पंचायत की सैकड़ों बीघा भूमि उपलब्ध है ।लेकिन स्थानीय प्रशासन स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भूमि नहीं जुटा पा रहा है । जबकि हकीकत कुछ और है छिददरवाला क्षेत्र मे बडी संख्या मे लोगों ने ग्राम समाज की  भूमि पर कब्जा कर रखा है । लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र को  भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.