Halloween party ideas 2015

डोईवाला :
 क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ संघ चुनाव 2019 -20 सम्बन्ध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. मीडिया प्रभारी डॉ  कुड़ियाल ने जानकारी देते हुए बताया  कि परिसर के भीतर मतदान एवं मतगणना आदि के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई है  ।


 मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एन०डी०शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय में चुनाव के लिए 5 बूथ बनाए गए हैं।   जिनमें से एक बूथ साइंस ब्लॉक में बनाया गया है जबकि चार बूथ पुरानी बिल्डिंग (टीन सेड) में बनाए गए हैं ।

बूथ संख्या 1  जंतु विज्ञान कक्ष में बनाया गया है जिसमें बीए फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राएं अपना मतदान करेंगे। बूथ संख्या 2 कक्ष संख्या 6 में बनाया गया है जिसमें बीए  सेमेस्टर-5, बीकॉम  सेमेस्टर -5 एवं बीएससी  सेमेस्टर-5 के सभी छात्र छात्राएं मतदान करेंगे।
बूथ संख्या 3 टिन शेड कक्ष संख्या 8 में बनाया गया है . बी०ए०फर्स्ट सेमेस्टर छात्र, बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर छात्र -छात्राएं  , बीकॉम थर्ड सेमेस्टर  छात्र -छात्राएं  अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

बूथ संख्या 4 (टिन सैड कक्ष संख्या 9) में   बी०ए० थर्ड सेमेस्टर के छात्र छात्राएं एवं एम् ए . फर्स्ट सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं मतदान करेंगे।

 बूथ संख्या 5 कक्षसं०. 11 में बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं बीएससी थर्ड सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं एवं  एम०ए०थर्ड सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

 महाविद्यालय में 1290 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे सबसे अधिक मतदाता बूथ संख्या 4 पर लगभग 284 हैं।

थाना उपनिरीक्षक  श्री मनमोहन नेगी ने बताया है कि  चुनाव संपन्न कराने के लिए समस्त सुरक्षा के इंतज़ाम  हो गए है. सफल चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है.


जबकि  शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला  में छात्रसंघ प्रत्याशी कुनाल सिलस्वाल तथा आरती चौहान ने  चुनाव का बहिष्कार किया है  ।
उपाध्यक्ष प्रत्याशी कुनाल सिलस्वाल तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आरती चौहान ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि महा विद्यालय प्रशासन सरकार के दबाव में छात्र संघ चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं जिसका हम विरोध करते हैं तथा इस वर्ष चुनाव से बहिष्कार करते हैं ।

 । 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.