देहरादून;
कल, आईएएमबीएसस प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन के राज्य स्तर पर विवरणिका का विमोचन ,श्री सुनील उनियाल गामा मेयर (महापौर ) देहरादून नगर निगम एवं प्रदेश सचिव,भाजपा के द्वारा किया गया । जिसमे IAMBSS के नेशनल यूथ कोऑर्डिनेटर अनिरुद्ध उनियाल, पुनीत मेहता , श्री खेमराज उनियाल , श्री विवेक उनियाल इत्यादि प्रतिनिधि मंडल के साथ विमोचन किया गया है ।
जिसमे श्री अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि इस का राष्ट्रीय अधिवेशन 19 अक्टूबर2019 को पी जी आई,चंडीगढ़ मे होगा अनिरुद्ध उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य प्राणी मात्र की सेवा करना और सभी के कल्याण की कामना करते हुए जनहितैषी कार्य करते हुए "जय जवान जय किसान जय विज्ञान व जय अनुसंधान" के लिए कार्य करना है ।
इस अवसर पर IAMBSS के राष्टीय युवा संयोजक अनिरुद्ध उनियाल ,डाक्टर आशुतोष ,श्री खेमराज उनियाल , श्री प्रशान्त खरोला सांसद प्रतिनिधि ,हरिद्वार उपस्थित रहै।
श्री अनिरुद्ध उनियाल एक दिन के दौरे पर देहरादून आये थे , उन्होंने कहा कि मुलाकात बहुत सकारात्मक ऊर्जा के रूप मे रही है।
कल, आईएएमबीएसस प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन के राज्य स्तर पर विवरणिका का विमोचन ,श्री सुनील उनियाल गामा मेयर (महापौर ) देहरादून नगर निगम एवं प्रदेश सचिव,भाजपा के द्वारा किया गया । जिसमे IAMBSS के नेशनल यूथ कोऑर्डिनेटर अनिरुद्ध उनियाल, पुनीत मेहता , श्री खेमराज उनियाल , श्री विवेक उनियाल इत्यादि प्रतिनिधि मंडल के साथ विमोचन किया गया है ।
जिसमे श्री अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि इस का राष्ट्रीय अधिवेशन 19 अक्टूबर2019 को पी जी आई,चंडीगढ़ मे होगा अनिरुद्ध उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य प्राणी मात्र की सेवा करना और सभी के कल्याण की कामना करते हुए जनहितैषी कार्य करते हुए "जय जवान जय किसान जय विज्ञान व जय अनुसंधान" के लिए कार्य करना है ।
इस अवसर पर IAMBSS के राष्टीय युवा संयोजक अनिरुद्ध उनियाल ,डाक्टर आशुतोष ,श्री खेमराज उनियाल , श्री प्रशान्त खरोला सांसद प्रतिनिधि ,हरिद्वार उपस्थित रहै।
श्री अनिरुद्ध उनियाल एक दिन के दौरे पर देहरादून आये थे , उन्होंने कहा कि मुलाकात बहुत सकारात्मक ऊर्जा के रूप मे रही है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें