Halloween party ideas 2015

 देहरादून:



महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग  के तहत बाल विकास परियोजना  शहर के द्वारा केदारपुरम के आंगनवाड़ी सेंटर पर अम्मा की स्मृतियों से संबंधित कार्यक्रम पोषण माह के अंतर्गत मनाया गया जिसमें क्षेत्र की लगभग डेढ़ सौ महिलाएं वह 70 बच्चे सम्मिलित रहे
  इस कार्यक्रम के द्वारा  जनसामान्य तक  उन खाद्य सामग्रियों  की जानकारी पहुंचाना था जो कि अब हमारे समाज में धीरे-धीरे  खत्म हो रहे हैं

 इसमें बुजुर्ग महिलाओं के द्वारा  बताए गए  व्यंजनों को  बनाकर  एक संदेश  समाज को देने की कोशिश की गई कि मोटे अनाजों  का प्रयोग  अपने खान-पान में बहुतायत  करना चाहिए जो कि स्वास्थ्य के लिए  सबसे महत्वपूर्ण है कार्यक्रम में पहाड़ी व्यंजन, जैसे रोट, अड़सा,  झंगोरा की खीर, झंगोरा की कढ़ी, मक्की की रोटी, गहत की रोटी, आटे का हलवा, फाडू आदि व्यंजन सम्मिलित थे.
 कार्यक्रम में विभाग की निदेशक झरना कमठान,   बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा, सुशीला रावत, राष्ट्रीय पोषण मिशन की राज्य समन्वयक प्रीति, क्षेत्र की सुपरवाइजर बीना असवाल,  महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर की केस वर्क रेखा भंडारी, व क्षेत्र की आंगनवाड़ी  व सहायिका  उपस्थित रही.
इसके अलावा दीपनगर प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूल  में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.