कुमाऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राना के द्वारा पीलीभीत, सहारनपुर और बिजनौर को यूपी से अलग कर उत्तराखंड में शामिल कर देने के सम्बन्ध में पीएम मोदी को भेजे पत्र के बाद सियासी हलकों में हड़कम्प है, कुलपति के इस सुझाव को लेकर प्रदेश भर में कुलपति के साथ ही सरकार की मंशा को स्पष्ट करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कुमाऊ विश्वविघालय के कुलपति को उत्तराखण्ड़ का ज्ञान नही है, ये उनका वैयक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन सरकार के स्तर पर न ही इस प्रकार की कोई चर्चा हुई है न ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें