Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भण्डारी 


ऊखीमठ के राजकीय हाईस्कूल जाल मल्ला के शराबी प्रधानाचार्य प्रमोद सेमवाल पर न्यूज18 द्वारा चलाई गयी खबर के बाद ,हुई  शिक्षा विभाग की जांच में प्रधानाचार्य दोषी पाये गये हैं,

 जांच रिर्पोट के आधार पर डीएम रूद्रप्रयाग ने शराबी प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने के लिए अपनी संस्तुति शिक्षा निदेशके देहरादून को भेज दी है, न्यूज18 ने शराबी प्रधानाचार्य की खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसमें शराबी प्रधानाचार्य द्वारा अपने साथ प्रतियोगिता में शामिल होने ले गये छात्र के अभिभावक से नशे की हालत में अशोभनीय और अभद्र भाषा में बात की थी

, जिसकी काॅल रिकाड़िग सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही थी, पूरे मामले में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा छात्र के सम्बन्ध में जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वो निंदनीय है, इसलिए वो जांच में दोषी पाए गये हैं।


उखीमठ के जाल मल्ला हाईस्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद सेमवाल अपने विद्यालय के कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र भूपेन्द्र को चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मलित होने के लिए इण्टर काॅलेज उखीमठ लेकर आए थे। चित्रकला प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद प्राचार्य द्वारा छात्र को खाना खाने के लिए 100 रूपये दिए और कहा कि खाना खाने के बाद कालीमठ बैंड पर मेरा इंतज़ार करना , बिजली का बिल जमा करने जा रहा हू।  वापस आकर तुझे गांव तक छोड़ दूगा।

तीन-चार घटे के इंतजार के बाद जब प्राधानाचार्य आए तो शराब के नशे में धुत थे।  वहां पर हल्ला करने लगे। किसी तरह छात्र दूसरी गाड़ी से घर निकल गया।
 इधर घर में देर शाम तक भी जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो अभिभावकों की चिंता जायज थी। और उन्होंने सबसे पहले प्रधानाचार्य को फोन लगाया। लेकिन प्रधानाचार्य ने जो कुछ अभिवकों को कहा वह बेहद ही शर्मनाक था । 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.