Halloween party ideas 2015

देहरादून;


 जिला कार्यालय  में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया की विकास की पहली दूरी ग्राम पंचायत है और केंद्र से सीधा ग्राम पंचायतों के लिए धन आवंटित हो रहा है विकास के लिए पंचायतों में हमारे कार्यकर्ताओं का होना बहुत आवश्यक है ।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर पूर्ण गंभीर है और पूर्ण ताकत से लड़ेगी इस विषय में संगठन ने रणनीति तय कर ली है जिला पंचायत सदस्य हेतु संगठन द्वारा प्रत्याशी अधिकृत होंगे इसके लिए विकासखंड स्तर पर बैठकों में रायशुमारी कर   नाम तय होंगे।

इसी क्रम में रायपुर डोईवाला विकासखंड की बैठक 16 सितम्बर को, सहसपुर और विकास नगर की 17 सितंबर को और चकराता कालसी की 18  सितंबर को होगी।

प्रदेश नेतृत्व ने जिला देहरादून में पंचायत चुनाव हेतु कमेटी गठित कर दी है जिसमें केबिनेट मंत्री ( दर्जा धारी )नरेश बंसल जिलाध्यक्ष देहरादूनशमशेर सिंह पुंडीर, जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व दर्जा धारी रामकृष्ण सिंह रावत ,दर्जा धारी दीप्ति रावत होंगी।
सहसपुर विधायक सहदेव पुण्डीर ने कहा कि हमें सुनिश्चित करना है कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य  भी अपने संगठन के कार्यकर्ता हो तो बेहतर है क्योंकि इससे क्षेत्र में विकास कार्यों में समन्वय बना रहेगा और विकास को नई गति मिलेगी उन्होंने कहा कि कोशिश की जाए की सब जगह एक आम सहमति  बना कर एक ही प्रत्याशी खड़ा किया जाये।
कार्यक्रम में जनजातिय प्रदेश अध्यक्ष राम कृष्ण सिंह रावत ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सूरत सिंह चौहान,रविंदर राणा,नगीना रानी,यशपाल नेगी महामंत्री  सुदेश कंडवाल,अरुण मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,राजकुमार राज,शरद रावत, अमित शाह, रजनीश शर्मा,दाता राम,चंद्रभान,नितिन बर्थवाल,तारा देवी,पंकज शर्मा,प्रदीप धस्माना, प्रशांत चमोली,संजीव लोधी सहित अनेको  भाजपा मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.