बीइंग भगीरथ व नगर निगम हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में पन्ना लाल भल्ला कालेज से कचरा प्रबंधन मुहिम की शुरुआत की गयी। कचरा प्रबंधन मुहिम के तहत छात्रों को जैविक कुड़े से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया व कालेज परिसर में पिट बनाकर कम्पोस्ट खाद बनाई गयी।
संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि हमारा ऊद्देश्य कचरा प्रबंधन मुहिम को नगर निगम के सहयोग से जन जन तक पहुचाना है। इस मुहिम की जिम्मेदारी राहुल गुप्ता व नीरज शर्मा को दी गयी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कचरे को समझना होगा और कचरे के उचित प्रबंधन के प्रभावी क़दम उठाने होंगे जिससे नगर निगम हरिद्वार के स्वच्छ सुंदर हरिद्वार के सपने को साकार किया जा सके। घीला, सूखा व ई वेस्ट को अलग अलग कर हरिद्वार के सभी विध्यालयों के छात्रों को कचरा प्रबंधन सिखाया जा रहा है जिससे वन टू फ़ाइव के मिशन के तहत छात्रों के माध्यम से उनके मित्रों व परिजनों तक भी इस संदेश को दिया जा रहा है । कार्यक्रम समनवयक राहुल गुप्ता व नीरज शर्मा ने बताया पाँच दिवसीय कार्यक्रम में टीम के विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को कूड़े के पृथिकरण व प्रबंधन की उचित जानकारी दी व स्कूल से निकलने वाले जैविक कूड़े से कॉम्पोस्ट खाद बनाने की शुरुआत की गई ।उन्होंने बताया कि हरिद्वार के विद्यालयों के बाद हम बिइंग भगीरथ के तहत सभी वार्डों में भी इस मुहिम को नगर निगम के माध्यम से चलाया जाएगा । सीमा चौहान व मधु भाटिया ने बताया की शिखर पालीवाल, नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त की पहल हरिद्वार को कचरा मुक्त करने में कारगर साबित होगी ।
इस अवसर पर प्रधानआचार्य ओ॰पी॰ गोनियल, अनिल शर्मा, एन॰एस॰एस॰, एन॰सी॰सी॰ के विध्यर्थी, बीइंग भगीरथ से अमित जानगिड, ओम् शरण गुप्ता, पंकज त्यागी, आदित्य भारती, अक्षय बिष्ट व अन्य मौजूद रहे !
संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि हमारा ऊद्देश्य कचरा प्रबंधन मुहिम को नगर निगम के सहयोग से जन जन तक पहुचाना है। इस मुहिम की जिम्मेदारी राहुल गुप्ता व नीरज शर्मा को दी गयी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कचरे को समझना होगा और कचरे के उचित प्रबंधन के प्रभावी क़दम उठाने होंगे जिससे नगर निगम हरिद्वार के स्वच्छ सुंदर हरिद्वार के सपने को साकार किया जा सके। घीला, सूखा व ई वेस्ट को अलग अलग कर हरिद्वार के सभी विध्यालयों के छात्रों को कचरा प्रबंधन सिखाया जा रहा है जिससे वन टू फ़ाइव के मिशन के तहत छात्रों के माध्यम से उनके मित्रों व परिजनों तक भी इस संदेश को दिया जा रहा है । कार्यक्रम समनवयक राहुल गुप्ता व नीरज शर्मा ने बताया पाँच दिवसीय कार्यक्रम में टीम के विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को कूड़े के पृथिकरण व प्रबंधन की उचित जानकारी दी व स्कूल से निकलने वाले जैविक कूड़े से कॉम्पोस्ट खाद बनाने की शुरुआत की गई ।उन्होंने बताया कि हरिद्वार के विद्यालयों के बाद हम बिइंग भगीरथ के तहत सभी वार्डों में भी इस मुहिम को नगर निगम के माध्यम से चलाया जाएगा । सीमा चौहान व मधु भाटिया ने बताया की शिखर पालीवाल, नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त की पहल हरिद्वार को कचरा मुक्त करने में कारगर साबित होगी ।
इस अवसर पर प्रधानआचार्य ओ॰पी॰ गोनियल, अनिल शर्मा, एन॰एस॰एस॰, एन॰सी॰सी॰ के विध्यर्थी, बीइंग भगीरथ से अमित जानगिड, ओम् शरण गुप्ता, पंकज त्यागी, आदित्य भारती, अक्षय बिष्ट व अन्य मौजूद रहे !
एक टिप्पणी भेजें