डोईवाला:
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में डोईवाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर में डोईवाला के प्रसिद्ध व्यापारी श्री नारायण दास नारंग एवं श्री राकेश गुप्ता के कर कमलों के द्वारा भजन संध्या एवं राधा कान्हा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर लड्डू गोपाल जी की विशेष रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रही।भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान श्री गोविंद कृष्ण दास एवं उनकी भक्त मंडली के द्वारा कई भक्ति संगीत प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राधा-कान्हा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर कान्हा में प्रथम पुरस्कार मानविक नारंग, आराध्य गुप्ता एवं राधा में प्रथम पुरस्कार आराध्य सती को दिया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री कृष्ण के उपदेश लाेगाें को जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रेरित करते है। सभी को श्री कृष्ण के संदेश, उपदेश और मार्ग को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लेना चाहिए। श्री अग्रवाल नेशुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे कामना करते हैं कि सबके सपने पूरे हों और राज्य में खुशहाली आए।
इस अवसर पर शक्ति भवन मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों में अध्यक्ष डॉ एसी जोली, उपाध्यक्ष श्री इंद्रेश अरोड़ा, सचिव श्री ललित सिंगल, उपसचिव करण वासन, कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार अरोड़ा, गगन नारंग, सुभाष गुप्ता, विमला सिंगारी, सरोज शर्मा, शशि नारंग, दीपा वासन, घुंगरू शर्मा, मुन्नालाल, जगत राम अरोड़ा, गिरधारी लाल, मनीष नारंग, प्रतीक अरोड़ा, राहुल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, दिनेश जैन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें