देहरादून:
चार धाम के विकास व 7 अगस्त को कार्यालय उद्घाटन को लेकर चार धाम विकास परिषद के कार्यालय पर बैठक आहूत की गयी । इस दौरान चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य श्री शिव प्रसाद
ममंगाई ने कहा कि चार धाम यात्रा का सफल संचालन हो रहा है एवं साथ ही साथ कावड़ यात्रा भी अपने चरम पर है जो कि बहुत ही अच्छे से सुचारू रूप से चल रही है । उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को चार धाम विकास परिषद के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है । जिसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कार्यालय का उद्घाटन अपने कर कमलों द्वारा करना है। इस दौरान मंत्री और विधायकों समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श रखे गए एवं साथ ही साथ सभी को यथा उचित कार्य भी दिए गए। इस अवसर पर विशेष कार्यअधिकारी राकेश सेमवाल, मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं, अंजली कैंतुरा,रघुवीर सिंह राणा,उमेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए.
एक टिप्पणी भेजें