Halloween party ideas 2015


रूद्रप्रयाग:

भूपेंद्र भंडारी




 आपने शहरी इलाकों में ई-रिक्शा को दौड़ते हुए देखा होगा, मगर अब आप पहाड़ी इलाकों में भी इस वाहन को दौड़ते हुए देख पायेंगे। वह भी समुद्रतल से 11746 फीट की ऊंचाई पर यह वाहन दौड़ेगा। प्रशासन स्तर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही आपको यह चमत्कार देखने को मिलेगा।

दरअसल जिला प्रशासन द्वारा भगवान केदारनाथ धाम में ई-रिक्शा दौड़ाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। अगर यह प्रोजेक्ट सफल साबित होता है तो धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अब बाबा केदारनाथ की यात्रा गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक 16 किमी की दूरी घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी व पैदल ही नापनी पड़ती है।

बरसात के समय पर घोड़े-खच्चर और डंडी कंडी की सुविधा न होने पर यात्रियों को पैदल ही चलना पड़ता है, जबकि पीक यात्रा सीजन में भी सुविधाएं मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बीमार मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 2 किमी रुद्रा प्वाइंट से भगवान केदारनाथ ई-रिक्शा का संचालन की कार्य योजना बनाई गई जो शासन को भेजी जा चुकी है जबकि अक्टूबर माह तक यहां ई-रिक्शा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.