भारत सरकार की योजना ‘हमारी धरोहर-हमारी पहचान’ की तर्ज पर सस्ंकृति विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रस्तावित ‘विरासत का अंगीकार’ परियोजना पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी।
राज्य के सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न स्मारको तथा विरासत स्थलो के उचित रख-रखाव तथा उनके आस-पास पर्यटन सुविधाओ तथा अवसंरचनाओ के विकास के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया है।
कैबिनेट द्वारा सस्ंकृति विभाग, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एव सम्बन्धित संस्था की सहभागिता से विरासत स्थलो को गोद लेने के लिए ‘विरासत का अंगीकार’ परियोजना के समझौता ज्ञापन के प्रारूप पर सहमति प्रदान की गयी।
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से जर्जर एवं खस्ता हालत में पड़े प्राचीन स्मारकों, खण्डहरों, पुरातात्विक स्थलो, मन्दिरों आदि के खोये हुए सौन्दर्य तथा गौरव को निजी संस्थाओं के सहयोग से पुनः प्राप्त किया जा सकेगा।
इन वीरान पड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटन सुविधाआें के विकसित होने से राज्य में जहां एक ओर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के रोजगार मे वृद्धि होगी। उन्होनें कहा कि राज्य के सांस्कृतिक पर्यटन को विकसित करने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगी।
सचिव, पर्यटन एवं सस्ंकृति दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य की विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों के आस-पास पर्यटन सुविधाओ को विकसित करते हुए उनका उचित रख-रखाव सुनिश्चित करना है।
इसके लिए स्मारक/विरासत स्थल को इच्छुक निजी संस्था अथवा फर्म को दिया जायेगा, जिसके सहयोग से सम्बन्धित स्मारक/स्थल के पर्यटन को विकसित किये जाने हेतु विभिन्न सुविधाओं जैसे पीने का पानी, स्मारकों की स्वच्छता एव ंमरम्मत, साईनेज, वाईफाई, यात्री स्नानाघर, बिजली, कैफेटेरिया, सी0सी0टी0वी0, डिजीटल इंटरैक्टिव कियोस्क एवं साउण्ड शो आदि को विकसित कर इसका उचित रख-रखाव किया जायेगा।
राज्य के सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न स्मारको तथा विरासत स्थलो के उचित रख-रखाव तथा उनके आस-पास पर्यटन सुविधाओ तथा अवसंरचनाओ के विकास के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया है।
कैबिनेट द्वारा सस्ंकृति विभाग, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एव सम्बन्धित संस्था की सहभागिता से विरासत स्थलो को गोद लेने के लिए ‘विरासत का अंगीकार’ परियोजना के समझौता ज्ञापन के प्रारूप पर सहमति प्रदान की गयी।
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से जर्जर एवं खस्ता हालत में पड़े प्राचीन स्मारकों, खण्डहरों, पुरातात्विक स्थलो, मन्दिरों आदि के खोये हुए सौन्दर्य तथा गौरव को निजी संस्थाओं के सहयोग से पुनः प्राप्त किया जा सकेगा।
इन वीरान पड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटन सुविधाआें के विकसित होने से राज्य में जहां एक ओर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के रोजगार मे वृद्धि होगी। उन्होनें कहा कि राज्य के सांस्कृतिक पर्यटन को विकसित करने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगी।
सचिव, पर्यटन एवं सस्ंकृति दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य की विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों के आस-पास पर्यटन सुविधाओ को विकसित करते हुए उनका उचित रख-रखाव सुनिश्चित करना है।
इसके लिए स्मारक/विरासत स्थल को इच्छुक निजी संस्था अथवा फर्म को दिया जायेगा, जिसके सहयोग से सम्बन्धित स्मारक/स्थल के पर्यटन को विकसित किये जाने हेतु विभिन्न सुविधाओं जैसे पीने का पानी, स्मारकों की स्वच्छता एव ंमरम्मत, साईनेज, वाईफाई, यात्री स्नानाघर, बिजली, कैफेटेरिया, सी0सी0टी0वी0, डिजीटल इंटरैक्टिव कियोस्क एवं साउण्ड शो आदि को विकसित कर इसका उचित रख-रखाव किया जायेगा।
.png)

एक टिप्पणी भेजें