Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार

श्री समेश्वर महाराज नवदिव्य मन्दिर शुभारंभ प्रतिष्ठा समारोह व महायज्ञ में विराजमान होंगे, सतपाल महाराज।सोमवार 12 अगस्त को समेश्वर देवता समिति द्वारा आमंत्रित उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के गीठ पट्टी खरसाली में आने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

महाराज के खुशीमठ आने पर क्षेत्रीय 12 गांव गीठ पट्टी,खरसाली,नारायणपुरी,बनास,दुर्विल,निसनी,,पिंडकी,मदेश,बडिया, कुठार,यमुनोत्री धाम के लोग 27 ढोल नगाड़े नरसिंगा भव्य स्वागत किया जायेगा।जो कि समेश्वर देवता समिति के सचिव राजपाल राणा द्वारा अवगत कराया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री के आने से क्षेत्र का ही नही बल्कि यमुनोत्री धाम का चोहमुखी विकास होने वाला है। अगस्त 12 को महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर समिति द्वारा आमंत्रित किये गए।अगस्त 8 को क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत खुशिमठ में मुख्यथिति के तौर पर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.