देहरादून:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लाक के कंगसाली पहुंचकर दिनांक 6 अगस्त को हुए हृदय विदारक वैन हादसे में मारे गये मासूमों के परिजनों से मुलाकात कर ,सात्वना दी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने बताया कि प्रदेष कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह मसूरी होते हुए, टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र के कंगसाली पहुंचे ।
जहां पर उन्होेने बस दुर्घटना में मारे गये स्कूली छात्रों के परिजनों से उनके आवासों पर मुलाकात की तथा मृतकों के प्रति षोक प्रकट करते हुए षोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। स्कूली बस की दुर्घटना में मारे गये बच्चों के प्रति गहरा षोक व्यक्त करते हुए षोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना मे मारे गये मासूमों के माता पिता के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में उनके साथ बराबर के सहभागी हैं।
कंगसाली से लौटने के उपरान्त प्रदेष कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह जिला चिकित्सालया बौराडी में घायल बच्चों का हालचाल जानने के बाद गम्भीर रूप से घायल बच्चों को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गये जहां पर उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए मासूमों से मुलाकात की तथा उनके षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लाक के कंगसाली पहुंचकर दिनांक 6 अगस्त को हुए हृदय विदारक वैन हादसे में मारे गये मासूमों के परिजनों से मुलाकात कर ,सात्वना दी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने बताया कि प्रदेष कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह मसूरी होते हुए, टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र के कंगसाली पहुंचे ।
जहां पर उन्होेने बस दुर्घटना में मारे गये स्कूली छात्रों के परिजनों से उनके आवासों पर मुलाकात की तथा मृतकों के प्रति षोक प्रकट करते हुए षोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। स्कूली बस की दुर्घटना में मारे गये बच्चों के प्रति गहरा षोक व्यक्त करते हुए षोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना मे मारे गये मासूमों के माता पिता के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में उनके साथ बराबर के सहभागी हैं।
कंगसाली से लौटने के उपरान्त प्रदेष कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह जिला चिकित्सालया बौराडी में घायल बच्चों का हालचाल जानने के बाद गम्भीर रूप से घायल बच्चों को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गये जहां पर उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए मासूमों से मुलाकात की तथा उनके षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
.png)

एक टिप्पणी भेजें