देहरादून में ट्रक और लोडर की जोरदार हुई टक्कर, लोडर चालक की मौत, क्लेमेनटाउन के समीप हुआ हादसा
देहरादून ;
क्लेमेनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर रोड पर ट्रक और लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में लोडर चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान रमेश (31) पुत्र राम खिलावन निवासी कोतवाली नगर क्षेत्र के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर को आइएसबीटी से सहारनपुर की तरफ जा रहे ट्रक और डाटकाली से दून की तरफ आ रहे लोडर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में लोडर चालक को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही
एक टिप्पणी भेजें