ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
पंचायत चुनाव में मतदान अपने पक्ष में कराने व विरोधियों के नाम मतदाता सूची से गायब करने, वार्डो में बदलाव करने की साजिश की शिकायत को लेकर ग्राम सभा खैरीखुर्द के ग्रामीण उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल से मुलाकात की। ग्रामीणो की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
त्रिस्तरीय पंचायय चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच भावी उम्मीदवार सक्रिय हो गये है। चुनावी विसात में अपने पक्ष में मतदान कराने व विरोधियों को मात देने का खेल भी शुरू हो गया है। मतदान का गणित अपने पक्ष में कराने को लेकर मतदाता सूची में हेर फेर कर विरोधी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब करने, वार्ड वार मतदाता सूची में बदलाव करने का खेल प्रारम्भ हो गया है। विरोधी मतदाताओ के नाम मतदाता सूची से नाम हटाने व मतदान प्रभावित करने व साजिशन गलत नीयत से मतदाताओं के वार्ड में बदलाव किये जाने से ग्रामीणो का पारा चढ गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे प्रतिभाग करने वाले जागरूक मतदातों ने जब मतदाता सूची का अवलोकन किया तो उन्हें मतदाता सूची में हेरफेर किये जाने का संदेह हुआ। जागरूक मतदाताओं ने मतदाता सूची में हेरफेर करने व मतदाताओं के वार्डो का साजिशन बदलाव करने की शिकायत व जांच की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। उपजिलाधिकारी ने पुरानी मतदाता सूची व नई मतदाता सूची का अवलोकन कर शिकायत को उचित पाया। उन्होंने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को मामले की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायत करने वालो में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह बिष्ट, हरि प्रसाद कुशवाह, शोभा कुशवाहा, रजनीश, कल्पना, वीरेंद्र सिंह गुसांई, परिपाल, दिनेश, सरिता, विनय, अंकित, अमित मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें