ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा गौहरीमाफी मे बाढ सुरक्षा के बने तटबंधों के कार्यों गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है । बीते वर्ष सौंग नदी का पानी गौहरीमाफी गांव मे घुस गया था । जिससे गांव मे भारी तबाही हुयी थी । जिसमें लोगों कही दिनों तक पानी के बीचोबीच संघर्ष करते रहे । वहीं गौहरीमाफी गांव मे बाढ सुरक्षा के कार्यों के लिये ग्रामीणो ने आन्दोलन किया था । जिस पर बाढ सुरक्षा कार्य के लिये 3 करोड़, 79 लाख रूपये का बजट जारी हुआ । जिस पर बाढ सुरक्षा कार्य के नाम तीन करोड रूपये के कार्यों के तटबंध एक बरसात बहने लगे है । बरसात गांव के बचाने के लिये बने तटबंध बहने लगे है । वहीं ग्रामीणो ने पूर्व मे भी बाढ सुरक्षा कार्यों मे निम्न गुणवत्ता से हो रहे कार्यों पर सवाल उठाये थे । लेकिन विभाग ने एक ना सुनी । जिसके परिणाम स्वरूप एक बरसात मे बाढ सुरक्षा के तटबंध बहने लगे है । वहीं समाजिक कार्यकर्त्ता देवेन्द्र सेमवाल ने कहा कि
ठेकेदारों एव विभाग की मिलीभगत से बाढ सुरक्षा के लिये आयी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी । जिससे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है ।
उत्तम सिंह
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा गौहरीमाफी मे बाढ सुरक्षा के बने तटबंधों के कार्यों गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है । बीते वर्ष सौंग नदी का पानी गौहरीमाफी गांव मे घुस गया था । जिससे गांव मे भारी तबाही हुयी थी । जिसमें लोगों कही दिनों तक पानी के बीचोबीच संघर्ष करते रहे । वहीं गौहरीमाफी गांव मे बाढ सुरक्षा के कार्यों के लिये ग्रामीणो ने आन्दोलन किया था । जिस पर बाढ सुरक्षा कार्य के लिये 3 करोड़, 79 लाख रूपये का बजट जारी हुआ । जिस पर बाढ सुरक्षा कार्य के नाम तीन करोड रूपये के कार्यों के तटबंध एक बरसात बहने लगे है । बरसात गांव के बचाने के लिये बने तटबंध बहने लगे है । वहीं ग्रामीणो ने पूर्व मे भी बाढ सुरक्षा कार्यों मे निम्न गुणवत्ता से हो रहे कार्यों पर सवाल उठाये थे । लेकिन विभाग ने एक ना सुनी । जिसके परिणाम स्वरूप एक बरसात मे बाढ सुरक्षा के तटबंध बहने लगे है । वहीं समाजिक कार्यकर्त्ता देवेन्द्र सेमवाल ने कहा कि
ठेकेदारों एव विभाग की मिलीभगत से बाढ सुरक्षा के लिये आयी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी । जिससे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें