Halloween party ideas 2015

केदारनाथ:  .

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा इस श्रावण माह में आज  5 अगस्त सोमवार से  श्री केदारनाथ धाम में महाशिव पुराण  कथा का शुभारंभ  हुआ।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि  श्री केदारनाथ दैवीय आपदा में दिवंगत तीर्थयात्रियों की स्मृति एवं दिवंगतों की आत्म शांति हेतु श्रद्धांजलि स्वरुप मुंबई के दानी दाता मनोज सोलंकी एवं उनके परिवार के सहयोग से मंदिर समिति महाशिवपुराण कथा का आयोजन कर रही है। उल्लेखनीय है दानीदाता मनोज सोलंकी द्वारा  केदारनाथ आपदा में पूर्ण क्षतिग्रस्थ हुए  भगवान श्री ईश्वानेश्वर मंदिर निर्माण का संकल्प भी  लिया है। शिवपुराण  का आयोजन श्री केदारनाथ मंदिर के दायीं तरफ बने कथा स्थल पर हो रहा है।
 श्री शिव महापुराण के पहले दिन कथा ब्यास आचार्य जगदंबा प्रसाद सती ने शिव पुराण की महिमा का वर्णन किया। श्रोता-वक्ता के आचरण की विस्तृत ब्याख्या की।सावन में मेघों से जिस तरह धरती शस्य श्यामल हो जाती है उसी तरह शिव पुराण का श्रवण जीवात्मा के भीतर ज्ञान घट भर देता है तथा लोक परलोक का मंगल साधन बन जाती है। यह कि भगवान नंदी द्वारा कथा कैलाश पर्वत पर शिव गणों को सुनायी, इसी कथा को महर्षि सूत जी नैमिषारण्य में अठ्ठासी हजार ऋषियों को सुनाते है।

मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  शिवपुराण कथा हेतु मंदिर समिति द्वारा ब्यापक तैयारियां की गयी हैं।  कथा में स्थानीय तीर्थ पुरोहित एवं श्री केदार सभा का सहयोग है।
इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान मनोज सोलंकी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ  मंदिर समिति  मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह,  श्री केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंदिर अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आर.सी.तिवारी,
 पुजारी केदार लिंग, प्रभारी धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रबंधक       प्रदीप सेमवाल, , वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी, मनोज शुक्ला,  तीर्थ पुरोहित आचार्य  -अरूण शुक्ला, रामेश्वर जमलोकी,संजय तिवारी,महेन्द्र पोस्ती,श्रीकृष्ण बगवाड़ी,शंभू प्रसाद बगवाड़ी,आनंद सेमवाल,किशन चंद्र बगवाड़ी,आलोक बाजपेयी,दीपनारायण शुक्ला,संजय पोस्ती,  पंथेर हर्ष वर्धन जमलोकी,बच्ची राम उनियाल  एवं मंदिर समिति से      विपिन कुमार,  आनंद सूरज,पुष्कर रावत,  अनसुया त्रिवेदी, जीतपाल चौधरी, ललित त्रिवेदी, सुदीप कुमार, भोला सिंह कुंवर,संदीप बजवाल,देवी मैदुली आदि शामिल रहे, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोगों ने कथा का श्रवण किया।
कथा के साथ ही ऋषिकेश से पधारे भजन गायक दीपक चमोली ने शिव महिमा के भजनों से शमा बांधा,उनके साथ 
विकास मैठाणी,विजेन्द्र चमोली ने सहयोग किया। शिव पुराण कथा के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.