प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में जो आज मोदी सरकार कर पाई है वह प्रचंड जनादेश के कारण ही कर पाए है इसलिए सदस्यता अभियान और महत्वपूर्ण हो जाता है श्री गोयल ने कहा कि मोदी सरकार मतदातओं की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है उन्होंने कार्यकर्ता ओ से कहा कि सदस्यता अभियान का फायदा आने वाले पंचायत चुनाव में भी मिलेगा।
प्रदेश सदस्यता प्रमुख विधायक खजान दास ने कहा कि हमारे उत्तराखंड में 15 लाख सदस्य है औऱ हमे 29 लाख से अधिक मत मिले है हमे हर मतदाता तक पहुंचना है आज मतदाता भाजपा से जुड़ना चाहता है.
जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा कि हम 80 हज़ार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं की सहायता से आसानी से पूर्ण कर लेंगे
इस अवसर पर सदस्यता प्रमुख प्रेम चंद,जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी, यशपाल, दिनेश सजवाण,सम्पूर्ण सिंह रावत,वीर सिंह,विपुल मंदोली,किशन नेगी,प्रदीप धस्माना,पंकज शर्मा,संदीप मोगा,विजय भट,आशा चौहान,माया पंत,अमित डबराल,रविन्दर राणा,स्नेहलता शर्मा,अमर सिंह चौहान, मीता सिंह,सरद रावत,संजीव लोधी,लखन सिंह राणा सहित अनेको जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला महा मन्त्री अरुण मित्तल व सुदेश कंडवाल ने किया
बैठक के बाद भाजपा जिला देहरादून के कार्यकर्ताओं ने धारा35A व धारा 370 के हटाये जाने पर जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर जी के नरेतत्व में मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर खुशियों का इज़हार किया
.png)

एक टिप्पणी भेजें