Halloween party ideas 2015




प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में जो आज मोदी सरकार कर पाई है वह प्रचंड जनादेश के कारण ही कर पाए है इसलिए सदस्यता अभियान और महत्वपूर्ण हो जाता है श्री गोयल ने कहा कि मोदी सरकार मतदातओं की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है उन्होंने कार्यकर्ता ओ से कहा कि सदस्यता अभियान का फायदा आने वाले पंचायत चुनाव में भी मिलेगा।

प्रदेश सदस्यता प्रमुख विधायक खजान दास ने कहा कि हमारे उत्तराखंड में 15 लाख सदस्य है औऱ हमे 29 लाख से अधिक मत मिले है हमे हर मतदाता तक पहुंचना है आज मतदाता भाजपा से जुड़ना चाहता है.
जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा कि हम 80 हज़ार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं की सहायता से आसानी से पूर्ण कर लेंगे

इस अवसर पर सदस्यता प्रमुख प्रेम चंद,जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी, यशपाल, दिनेश सजवाण,सम्पूर्ण सिंह रावत,वीर सिंह,विपुल मंदोली,किशन नेगी,प्रदीप धस्माना,पंकज शर्मा,संदीप मोगा,विजय भट,आशा चौहान,माया पंत,अमित डबराल,रविन्दर राणा,स्नेहलता शर्मा,अमर सिंह चौहान, मीता सिंह,सरद रावत,संजीव लोधी,लखन सिंह राणा सहित अनेको जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला महा मन्त्री अरुण मित्तल व सुदेश कंडवाल ने किया
बैठक के बाद  भाजपा जिला देहरादून के कार्यकर्ताओं ने  धारा35A   व धारा 370 के हटाये जाने पर  जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर जी के नरेतत्व में मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर खुशियों का इज़हार किया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.