देहरादून :
कल क्लेमेनटाउन में ,एक गाय गहरे नाले में गिर गयी थी , जिसका स्वयं बाहर आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. उसे देखकर उपस्थित बुद्धिजनो ने समय न गवाते हुए देहरादून के एस.डी. आर. एफ. कंट्रोल रुम में सूचना दी और उनसे जल्द मदद की गुहार लगाई गई। रात के 12 बज जाने की वजह से अंधेरा बहुत घना था तथा नाले के आसपास जंगली साँप और बिच्छु भी दिखाई दे रहे थे।
एस.डी. आर. एफ. ने समय न गवाते हुए तुरंत कार्यवाही की और अपनी टीम के साथ सहस्त्रधारा से क्लेमेनटाउन के लिए निकल गए। उक्त समय मे स्थानीय लोगो की मदद से नाले के आस पास से जगह बनाई गई जिससे गाए को बाहर निकाला जा सके।
एस. डी. आर. एफ. टीम के हेड कॉन्स्टेबल हृदेश परिहार, कॉन्स्टेबल हिमांशु नेगी, कॉन्स्टेबल दीपक नेगी, कॉन्स्टेबल पुष्कर जीना, कांस्टेबल मनीष चौहान, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह ने आते ही अपनी सूझ बूझ से गाय को बाहर निकलने की भूमिका बनाई और उसमें लग गए।
नाला गहरा होने के कारण गाय का बाहर आना मुश्किल हो रहा था, इसको देखते हुए एस. डी. आर. एफ. के जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में जाने का फैसला किया और रस्सी के सहारे गाय को सकुशल बाहर निकाला।
यह सूचना वेब मीडिया असोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा को श्री दिनेश पूरी, श्री हरीश पूरी एवं श्री हीरा चंद द्वारा मिली ।
एस. डी. आर. एफ. के सभी जवानों को की सूझ बूझ से एक बेजुबान को नई जिंदगी मिल सकी, यही जज्बा सभी जवानों में हो, तो उत्तराखंड निरंतर प्रगति करेगा ।
एक टिप्पणी भेजें