ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र से सटे जंगल में कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरो पर चल रहा है । पुलिस एवं वन विभाग पूरे मामले से अनजान है । श्यामपुर क्षेत्र से सटे जंगल मे बनायी जा रही कच्ची शराब के खिलाफ महिलाओं ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब , लाहन को नष्ट किया।
पूर्व मे हुये जहरीली शराब कांड के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी हुयी है । श्यामपुर से सटे जंगल में कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ गढ़ी मयचक गांव की महिलाओं ने अभियान चलाया । वहीं गांव के समीप जंगल में जिस तरह से भट्टियां लगाकर शराब बनाने का कारोबार चल रहा है उसे देखकर स्थानीय ग्रामीण हतप्रभ रह गये । वहीं महिलाओं को आता देखकर शराब बना रहे लगे लोग भाग गये । महिलाओं ने शराब की भट्टी तोड़ डाली और कच्ची लाहन नष्ट किया । महिलाओं ने बताया कि गांव के आस-पास कही जगह कच्ची शराब बन रही है। वन विभाग एवं पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करता है । जिससे शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिससे गांव मे माहौल खराब होता है । महिलाओं ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें