Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


दिनांक 24/6/19 को रात्रि 11:30 बजे करीब मिस्सरवाला प्राइमरी स्कूल के सामने सड़क पर दो व्यक्ति नीटू पांचाल व राजकिशोर जो  मोटरसाइकिल   से डोईवाला से देहरादून किसी काम से जा रहे थे।  किसी अज्ञात वाहन द्वारा उक्त मो0सा0 को टक्कर मार फरार हो गया । इस दुर्घटना से मोके पर ही उक्त दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। दिनांक 27/6/19 को इनके परिजनों की तहरीर पर थाना डोईवाला में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मु0अ0स0 135/19 धारा 279/304 A ipc का अभियोग पंजीकृत हुआ और विवेचना si दिनेश सती के सुपर्द हुई।
   इस दर्दनाक सड़क हादसे को  देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक . द्वारा तत्काल अज्ञात वाहन चालक का पता कर घटना का अनावरण करने का आदेश दिया गया । जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में एस आई दिनेश सती और हे0 का0 राजकुमार व का0 रविन्द्र टमटा की एक टीम घटना के अनावरण हेतु बनाई गई।

    उक्त टीम द्वारा घटना स्थल से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के टुकड़ों को एवं साक्ष्य संकलन किया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की परन्तु अंधेरा ओर सुनसान होने के कारण कोई भी मौके का चश्मदीद गवाह नही मिला ।

तब टीम द्वारा  लच्छीवाला ,डोईवाला, भानियावाला, लालतप्पड, छिद्दरवाला ,रायवाला, भूपतवाला, हरिद्वार तक के सड़क किनारों के करीब 50 से ऊपर सीसीटीवी  कैमरों की घटना वाले दिन की रिकॉर्डिंग देखी। काफी प्रयासों के बाद घटना के समय पर आने जाने वाले वाहनों को कैमरों पर देखा गया तो एक ट्रक GUPTA  लिखा हुआ  सन्दिग्ध प्रकाश में आया। इस ट्रक के बारे में जानकारी करी गई तो उक्त वाहन टांसपोर्ट नगर ,देहरादून  में खड़ा मिला पुलिस द्वारा वाहन का निरीक्षण  किया तो उक्त वाहन के किनारो पर दुघर्टना के निशान दिखाई दिए तथा वाहन के साईड के कुछ पार्टस टूटे मिले,घटना स्थल  से मिले टुकडो को मिलाया गया तो काफी हद तक मेल खाया। इस पर वाहन के चालक की तलाश की तो नही मिला तो मोके पर ही मुखबिर को नजर रखने को छोड़ा गया।
  आज दिनांक 16/7/19 को दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर दोपहर के समय वाहन ट्रक UK 07 CA 3594 को चालक शाहनवाज पुत्र कालिम नि0 मोहम्मद पुर तिवाई थाना गागल हेडी जिला सहारनपुर उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया।

जिसने घटना की तस्दीक करते हुए अपने जुर्म का इकबाल किया। अभियुक्त को समय से मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.