Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना

शहर में  मनोरंजन प्रदर्शनी में 777 सिक्योरिटी एजेंसी  को मानक पूरी किए  बिना खोलकर  भर्तियां जारी  है। सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा  युवक-युवतियों को गुमराह किया जरह है।रोजगार के नाम पर ,सिक्योरिटी में नियुक्ति दी जाने का किछल बेरोज़गार युवाओं के साथ किया जा रहा है।

ये एजेंसी ना तो किसी राज्य सरकार और केंद्र मंत्रालय से है। कोई अनुमति इसके लिये ली नही गयी है । सुरक्षा के नाम पर एजेंसी , लोगों को धोखा  दे रही है। सूत्रों के अनुसार कई  सफेदपोश नेताओं की सांठ गांठ से ये हो रहा है।

 यह सुरक्षा एजेंसी सुरक्षा गार्डों को नहीं दी गई है ।एजेंसी द्वारा किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग बिना प्रशिक्षण के चलाई जा रही है।

यही नही सुरक्षा की एजेंसीयां, हल्द्वानी शहर में कई अवैध रूप से लोगों ने खोल रखी है। ।सुरक्षा गार्ड की एजेंसियां स्कूलों और बड़े बड़े प्रतिष्ठानों में बिना सत्यापन के लगाए जा रहे हैं ।
सिक्योरिटी गार्ड जिला प्रशासन को भी इसकी भनक  नहीं है।।सवाल ये उठता है कि क्या ,कोई इसकी खबर किसी भी सुरक्षा गार्ड की एजेंसियों को नही है, जो इस प्रकार अपराधी किस्म के लोग बिना सत्यापन के ही एजेंसी का धंधा चला यह है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.