Halloween party ideas 2015


    गुप्तकाशी :


थाना गुप्तकाशी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 17/19 धारा 420 IPC जिसमें यात्री रोहित चतुर्वेदी निवासी कासगंज UP द्वारा शिकायत की गयी  कि उन्होंने ऋषिकेश के Explore India Destination ट्रैवेलिंग एजेंसी द्वारा हम 10 यात्रियों के 2 धाम दर्शन के (accomodation/food/heli tickets) के कुल 79000/- उन्नासी हज़ार रूपये लिए गए थे ।
जिसके अनुसार उक्त ट्रैवेलिंग एजेंसी द्वारा यात्रियों को 5 हेली टिकट्स देने का आश्वासन दिया गया था किन्तु ट्रैवेलिंग एजेंसी द्वारा यात्रियों को कोई हेली टिकट्स नहीं दिए गए ।
 ना ही चुकाई गयी धनराशि वापस की गयी इसके अतरिक्त होटल की सुविधा भी संतोषजनक नहीं थी इस सम्बन्ध में ज़ब भी ट्रैवेलिंग एजेंसी से बात की जाती थी तो टलमटोल करते थे इसपर यात्रीगणों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी ।

 थाना गुप्तकाशी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी अभियुक्त की जानकारी की गयी तो सूचना मिली कि अभियुक्त अभी हरिद्वार में हैं तथा द ग्रेट आनंदा होटल मे मैनेजर के पद पर काम करता है।  इस पर कल दिनांक 16/07/19 को गुप्तकाशी पुलिस द्वारा अभियुक्त तरुण कुमार पाठक पुत्र सुरेन्द्र नारायण निवासी 13सोमेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून Explore India Destination एजेंसी मालिक  को हरिद्वार के द ग्रेट आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त को बाद गिरफ़्तारी वास्ते रिमांड माननीय न्यायलय ले जाया जा रहा है।
 पुलिस टीम में शामिल रहे-पूरन तोमर , का0 जसपाल एवं पीआर डी मनोहरपूरन तोमर , का0 जसपाल एवं पी आर डी मनोहर

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.