Halloween party ideas 2015

देहरादून

करोड़ो की ठगी करनेवाले किट्टी संचालक दंपत्ति, अपने दो नवालिक बच्चो सहित पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार


       दिनाँक 28 अप्रैल 2019 को श्रीमती नीलम कपूर पत्नी ज्योति कपूर नि0 साकेत कॉलोनी राजपुर रोड, देहरादून ने चौकी धारा पर लिखित सूचना दी कि एक महिला भावना शर्मा जो कि वर्ष 2016 से ओम साई राम के नाम से देहरादून शहर में कई किट्टियो का आयोजन कर रही थी, और काफी शहरवासियों का विश्वास जीत कर एवं उनसे पैसे लेकर 24 अप्रैल 2019 से फरार हो गयी है, इन किट्टिया के आयोजन में उनका सहयोग उनके पति अजय शर्मा उनकी दो पुत्रियां कर रही थी  यह ओंकार रोड पर साई मेहर बुटीक (glitz glam) के नाम से एक दुकान भी चलते थे। उनकी कित्तियो का आयोजन शहर के विभिन्न रेस्टुरेंट होटल्स जिनमे ऐश्लेहाल स्थित रॉयल रेस्तरां आंगन रेस्तरां राजपुर रोड स्थित होटल अम्बेडकर आदि में होता था। इन कित्तियो मे मेरे अलाबा सैकडो शहर वासी भागीदारी करते थे, और सबने अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखो रुपये भावना शर्मा एवं उसके परिवार के पास जमा कराए हुए थे जिसमें मेरे संज्ञान में करीब 18-20 लोग हैं जिनका करीब 1 करोड़ रुपया इनके द्वारा धोखधड़ी से हड़प लिया है, इसके अलावा और भी बहुत से लोगो से भी पैसा लेकर परिवार सहित फरार हो गयी है।

इस सूचना पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा वर्तमान में किट्टी से संबंधित अन्य कई मामले आने और उनके संचालकों के मोटा रुपया बनाकर भाग जाने के मामले आये दिन संज्ञान में आने पर उक्त के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया को अवगत कराया गया ।

जिसको महोदया द्वारा गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त गणो की सीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व co सिटी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोटवाली नगर पर एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा करीब 50 लोगो से पूछताछ की गई तथा अभियुक्त गणो के रिश्तेदारों व अन्य परिचितो के संबंध में जानकारी जुटाई गई,।

तथा लोगो से किट्टी से संबंधित कार्ड भी प्राप्त किये गए जिसमे उक्त चारो द्वारा कार्डो पर पैसे प्राप्ति के हस्ताक्षर बने थे, इस आधार पर अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गए ।

अभियुक्त गणो की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई किंतु यह नही मिले, ततपश्चात पुलिस सूत्रों को भी इनकी तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर तथ नाम व फोटोग्राफ़ देकर लगया गया, इसी क्रम में दिनाँक 9 जुलाई को सूत्रों से जानकारी मिली कि उक्त सभी पुणे महाराष्ट्र में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ छुपे हुए हैं, इस सूचना को क्रॉस वेरिफाई कर उप0निरीक्षक दीपक धारीवाल के नेतृत्व में एक टीम को पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया, जिस पर कल दिनाँक 11 जुलाई को उक्त सभी को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई, इनकी दोनों बेटियां जो कि नवालिक है, को सादे वस्त्रों में महिला कांस्टेबल के संरक्षण में रखकर कल ही फ्लाइट व कार के मध्यम से दून लाया गया, यहां पर विधि विवादित दोनों किशोरियों को उनके संबंधियों के सुपुर्द किया गया तथा दोनों दंपत्ति अभियुक्तो को आज मान0 न्यायालय पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया है।

 अभियुक्त गण का नाम पता इस प्रकार है ---

1. भावना शर्मा पत्नी अजय शर्मा नि0 ओंकार रोड कोतवाली नगर, देहरादून।
2. अजय शर्मा पुत्र स्व0 ऋषिकुमार शर्मा नि0 उपरोक्त।
3. विधि विवादित दो नाबालिक किशोरियां।

              पूछताछ पर अभियुकता भावना व अन्य ने बताया कि यह सैनी परिवार से है तथा रुड़की का मायका हैं, अजय शर्मा करीब 20 वर्ष पहले देहरादून में शादी हुई थी, करीब 9 वर्ष से यह अपनी दीदी के साथ ओंकार रोड चक्खु मोहल्ला में रहती थी, पति अजय रीठा मंडी में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था।अपना घर नही बनाया है।करीब 5 वर्षो से किट्टी का काम कर रही थी। प्रति माह करीब 5 लाख रुपये का घाटा होता रहा।जिस कारण लोगो के पैसे धीरे वापस नही हो पाएऔर देनदारी बढ़ती रही ।करीब 6 महीने से नुकसान इतना हुआ कि किसी का भी पैसा बापस नही हो पाया तो लोग धीरे धीरे ज्यादा दबाब डालने लगे।
जिस पर और कोई चारा न होने पर दिनाँक 24 अप्रैल की रात्रि को परिवार सहित फरार हो गयी थी, यह यह से ट्रैन से सीधा शिरडी पहुँचे, शिरडी से पुणे सिंहगढ़ थाना छेत्र अंतर्गत नरे रोड पर इनके परिचितो द्वारा रेंट पर दिलाये फ्लैट में रहे थे । करीब 500 लोग किट्टी के माध्यम से इनसे जुड़े थे जिनका करीब  करोड़ो रूपये देना था। इनके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के संबंध में भी बताया गया हैं, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर विवेचना में सम्मिलित किया जाएगा।


   उत्तराखंड दून पुलिस जनता से पुनः अपील करती है, कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई/बचत के पैसे को किसी भी किट्टी/ कमेटी में न लगाएं, पैसे डूबने की पूर्ण संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।

     कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किट्टी/कमेटी संचालकों की गिरफ्तारी का अभियान लगतार जारी है।

पुलिस टीममें शामिल रहे --

श्री शेखर सुयाल COसिटी देहरादून
प्रभारी निरीक्षक एस0एस0 नेगी
व0उप0निरीक्षक अशोक राठौड़
उप0निरीक्षक दीपक धारीवाल
कानि0 लोकेंद्र उनियाल
कानि0 अरशद अली
म0 कानि0 माधुरी
कानि0 प्रमोद SOG तकनीकी सहायक।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.