Halloween party ideas 2015

भारत की  दुती चंद ने इटली के नापोली में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी  में 100 मीटर के डैश इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। 23 वर्षीय स्प्रिंटर ने  11.24 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया ,उसने दौड़ को शुरू से अंत तक चलाया। स्विट्जरलैंड के डेल पोंटे ने रजत जीता, जबकि जर्मन लिसा केवी ने कांस्य पदक जीता।


 ओडिसा के एक गरीब, बुनकर परिवार की इस लड़की को किसने नीचे खींचा, कैसे उनका मनोबल तोड़ने के कुचक्र रचे गए, ये सब का सब इतिहास के पन्नों पर है। गूगल के चमकदार पन्नों पर कैद एक औरत पर थोपे गए सामाजिक कारावास का ये काला इतिहास आज चटक चटक कर टूट रहा है। हैरानी तो देखिए, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के पागलपन में डूबे इस देश को पता ही नही कि विश्व मनीषा की चौखट पर भारतीय आन बान शान का फाइनल मैच कब का पूरा हो चुका है और इस विश्व विजेता का नाम दुती चंद है! 

11.24 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकार्ड रखने वाली दुती चंद किसी भी विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में 100 मीटर फर्राटा गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं। अपनी जीत की तस्वीर के साथ उन्होंने एक बेहद ही भावुक बात लिखी है- "मुझे नीचे खींचो, मैं और भी मजबूती से वापसी करूंगी, Pull me down, I will come back stronger"

https://twitter.com/i/status/1149503800446636033


मर्दों के क्रिकेट के शोर में डूबे हुए इस देश को कौन बताए कि इसकी एक बेटी 100 मीटर फर्राटा दौड़ में पूरे विश्व को झकझोर आई है। सोचिए 100 मीटर फर्राटा। जिस देश में मर्द धावक जब तक पैरों की एड़ियां सही करते हैं

गोल्ड के साथ, दुती चंद ,  इवेंट में प्रतिष्ठित स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गई है। वह अब 19 वर्षीय हिमा दास के बाद एक वैश्विक कार्यक्रम में स्वर्ण जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय धावक भी हैं।
https://www.satyawani.com/2019/07/indian-sprinter-heema-das-get-international-gold-in-200-atheletics-again.html

पिछले साल विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में हिमा  ने शीर्ष स्थान हासिल किया था।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने  दुती चंद को उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.