अधिशासी अभियंता जल निगम मुनिकी रेती ढालवाला को अवगत कराया गया कि कोटेश्वर पंपिंग योजना पट्टी क्वीली-पालकोट विधानसभा नरेंद्रनगर में कईं वर्षों से चल रही है जिसमें करोड़ों रुपया ख़र्च का बजट ख़र्च हो चुका है.
जिसके बावजूद गाँवो में पानी नहीं पहुँचा ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा न ही अभी तक गाँवों में पानी के टेंक बने न ही पाइप लाइन बिछाई गई। जिन स्थानो चाका लसेर में थोड़ा पानी आ भी रहा हैं वो बहुत ही गंदा पानी आ रहा हैं. जो पीने लायक नहीं है जिससे बीमारिया होने का ख़तरा बना हुआ हैं।
अधिशासी अभियंता के द्वारा देवप्रयाग जल संस्थान को फ़ोन करके समस्या के बारे में बताया गया। ,तो पता चला की मेन लाईन का फ़िटर ही खराब हैं। जिस कारण गंदा पानी आ रहा हैं.
अधिशासी अभियंता के द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही जिन गाँवों में पानी की लाईन नहीं बिछाई गयी हैं. वहाँ जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा और गन्दे पानी की समस्या को तत्काल सही किया जाएगा।
वार्ता में पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल, समाजसेवी आशीष रणाकोटी ,अभिषेक भट्ट ,दिनेश सकलानी ,विजेंदर पयाल ,ऋतिक कुमार ,किशन सिंह , सूर्याप्रकाश ग़ैरोला ,मुकेश उनियाल आदि उपस्थित थे.
.png)


एक टिप्पणी भेजें