देहरादून:
आज बीजापुर गेस्ट हाउस में उतराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय टग आफ वार के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ऋषिकेश के तीन खिलाड़ी दिनेश प्रसाद पैन्यूली, शेर सिंह थापा एवं आनिकेत प्रजापति को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा खिलाड़ियों ने देश के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन किया है।
इस दौरान तीनों खिलाड़ियों को उनके भविष्य में खेले जाने वाली प्रतियोगिताओं के के लिए मुख्यमंत्री जी ने शुभकामनाएं व हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी।
आपको बता दे कि नेपाल टग आफ वार एसोसिएशन व साउथ एशियन टग आफ वार फेडरेशन के सौजन्य से तृतीय गोल्ड कप अन्तर्राष्ट्रीय टग आफ वार जूनियर व सीनियर (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 - 31मई, 2019, टोखा, काठमांडू, नेपाल में आयोजित हुईं थी।
उतराखण्ड ऋषिकेश से भारतीय टग आफ वार टीम "640" किलो ग्राम भारवर्ग में चयनित दिनेश पैन्यूली, शेर सिंह थापा, आनिकेत प्रजापति बतौर खिलाड़ी सीनियर टीम में अपनी भागीदारी दी ।
640 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय टग आफ वार टीम का फाइनल मुक़ाबला नेपाल टग आफ वार टीम से हुआ जिसमें भारतीय टग आफ वार टीम ने पहले ही राउंड में जोरदार दमखम दिखा के जीत पर बढत बनाईं व दुसरा राउंड भी जीतकर 2-0 सैट से भारत के खाते में गोल्ड मैडल व ट्राफी लेकर जीत दर्ज की ।
640 किलोग्राम सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुख्य रूप से उतराखण्ड ऋषिकेश के तीनों खिलाड़ियों में दिनेश प्रसाद पैन्युली, शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति के शानदार खेल प्रदर्शन से भारतीय खेमे में मेडल व ट्राफी से भारत के साथ साथ उतराखण्ड व अपने गृह जनपद देहरादून व नगर का गौरव बढाया ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें