Halloween party ideas 2015

डोईवाला

पुलिस के अनुसार, 09 जून,2018 को एक बन्द लिफाफा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद देहरादून के कार्यालय से थाना हाजा को प्राप्त हुआ जिसको खोलकर ,प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवलोकन किया गया।

जिसमे एक पत्र डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जॉन VI चैम्बर मुम्बई का व थाना चुन्नाभट्टी जिला मुम्बई महाराष्ट्र की FIR संख्या 00/19 वर्ष 2019 दिनांक 05.07.19 धारा 364 A/341 IPC बनाम शोयब पता अज्ञात की छायाप्रति व तहरीर की छायाप्रति प्राप्त हुई।
जिसमे वादी मौहम्मद मुजाहिद शेख निवासी मोहम्मद मेहरअली बिल्डिंग रूम न0 2, नुर गुलझार हॉटेलच्याजवळ, कुरेशीनगर, कुर्ला पुर्व, मुम्बई ने अपनी तहरीर मे अंकित किया है कि दिनांक 30.06.19 को मेरे पिता मौहम्मद मुजिद अहमद शेख मुम्बई फ्लाईट से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट डोईवाला पर शाम के समय पहुँचे थे ।जहाँ वह अपने जानने वाले शोयब नाम के एक व्यक्ति के बुलाने पर मुम्बई फ्लाईट से जौलीग्राण्ड एयर पोर्ट डोईवाला गये थे ।जहा से शोयब ने अपने साथियो के सात उन्हे ले जाकर उनका अपहरण कर उनको बन्धक बना दिया है तथा फिरौती मे लाखो रुपयो की माग की जा रही है। उनके द्वारा एक लाख रुपये अपहरणकर्ताओ को दे दिये गये है ।

परन्तु अपहरणकर्ता तीन लाख रुपयो की और माग कर रहे है। दाखिला FIR संख्या 00/19 वर्ष 2019 दिनांक 05.07.19 धारा 364 A/341 IPC बनाम शोयब  पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 144/19 धारा  364 A/341 IPC बनाम शोयब दि0 घटना 30.06.19 तथा अभियोग की विवेचना SSI श्री मनमोहन सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी। घटना अपहरण व फिरौती से सम्बन्धित व संगीन होने के कारण  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,   और  क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देशन मे  तत्काल थाना पुलिस टीम व SOG की टीम बनाई  गयी और  टीम द्वारा सर्विलान्स व मुखबीर खास की मदद से थाना क्षेत्र मिर्जापुर जिला सहारनपुर के कुशालपुर गाँव मे एक आम के बाग मे दबीश देकर 04 अपहरणकर्ताओ को मौके पर गिरफ्तार किया तथा इनके चंगुल से टैन्ट के अन्दर चारपाई मे बंधे अपहर्ता/पीडित मौ0 मुजीद अहमद को बन्धन मुक्त कराया गया।जबकि मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया।

अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त किये मौ0 मूजीद अहमद व गिरफ्तार शुदा चारो अभियुक्तो को थाने पर लाया गया व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उत्तराखण्ड पुलिस की इस वरिष्ठ कार्यवाही तथा मात्र 06 घंटे के अन्दर पीडित को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त कराकर व अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा पीडित व पीडित के परिजन द्वारा तथा मुम्बई पुलिस द्वारा की गयी है।
अभियुक्तों का नाम पता इस प्रकार है--शोयब पुत्र सलीम नि0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उ0प्र0
(2)दानिश अली पुत्र आबाद अली कस्बा बेहट थआना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0
(3)शाहबाज पुत्र साकिर नि0 वर्मा जी बिल्डिंग शामली थाना शामली जिला शामली उ0प्र0
(4) रईस पुत्र हारून न्0 कस्बा बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0
(5) सोनू नाम पता अज्ञात फरार

 पुलिस टीम में शामिल रहे-प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुंसाई  ,व0उ0नि0 मनमोहन सिहं नेगी,उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड, हे0का0 55 राजकुमार कानि0 66 शशिकान्तका, नि0 714 विकास कुमार

 *SOG टीम-* 1-निरीक्षक श्री ऐश्वर्या पाल 2-कानि0 प्रमोद 3-कानि0 ललित

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.