रोहित-राहुल के शतक से भारत की शाही जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
बर्मिंघम;
रोहित शर्मा (103) और केएल राहुल (111) के शानदार शतकों के बूते भारत ने श्रीलंका पर 7 विकेट से विशाल जीत दर्ज की। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में हुए इस मैच में शनिवार को हुए इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से 39 गेंद शेष रहते 43.3 ओवर्स में यह स्कोर साध लिया। कप्तान विराट कोहली (34) और हार्दिक पांड्या (6) नाबाद लौटे। यह दोनों ही टीम का विश्व कप 2019 में लीग राउंड का आखिरी मुकाबला था। अब विश्व कप में दो सेमीफाइनल समेत सिर्फ तीन ही मुकाबले शेष है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 103 रन की शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम किए। यह रोहित का इस टूर्नामेंट में पांचवां शतक था। इस के साथ ही हिटमैन एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके पहले एंजेलो मैथ्यूज के शानदार 113 और लाहिरू थिरिमाने के 53 रन के बूते श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए
पहली पारी मे--
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने मैथ्यूज के शानदार 113 और थिरिमाने के 53 रनों की मदद से इंडिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक 113 रन बनाए तो वहीं इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने 7.1 ओवर्स में 40 रन के स्कोर पर श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। चौथे ओवर में ही विरोधी कप्तान करुणारत्ने (17 गेंदों में 10 रन) को धोनी के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया तो उसी अंदाज में कुसल परेरा (14 गेंदों में 18 रन) का भी काम तमाम किया। टीम अभी इस झटके से उबरी ही नहीं थी कि अपना पहला ओवर में फेंकने आए जडूड ने श्रीलंकाई का तीसरा विकेट गिरा दिया। 13 गेंदों में 3 रन बनाकर कुसल मेंडिंस स्टंपिंग हुए। अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने अविष्का फर्नांडो (20) को निपटाकर श्रीलंका को 55 रन पर चौथा झटका दे दिया। पांचवें विकेट के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर 124 रन का साझेदारी की।स्कोर 37.5 ओवर में 179 हुआ ही था कि कुलदीप यादव ने लाहिरू थिरिमाने (53) को पवेलियन लौटाकर इस साझेदारी को तोड़ा।
.png)

एक टिप्पणी भेजें