Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी :
दिलीप कुमार


आज रात 9 बजे उत्तरकाशी में  भूकंप के तेज झटके महसूस किया गए।भूकम्प के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर   निकल आये।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी आशीष चौहान के अनुसार, भूकम्प की दृष्टि से उत्तरकाशी काफी सवेंदनशील  है और ज़ोन -5 की गिनती  में आता है। उत्तरकाशी में आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गयी है।30.7 डिग्री latitude और 78.4 longitude पर  5 किमी के दायरे  में  जिला उत्तरकाशी में भूकम्प का केंद्र पाया गया है।
अभी जान माल की हानि का कोई समाचार नही है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.