डोईवाला :
समाचार में प्रकाशित विज्ञापन
नगरपालिका डोईवाला ने हाल में ही एक तहबाजारी का टेंडर प्रकाशित कराया है. जिसमें भारी चूक सामने आयी है. नगरपालिका , डोईवाला अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल के स्थान पर सावित्री मनवाल का नाम लिखकर टेंडर समाचार पत्रों में प्रकाशित करा दिए है.
समाचार पत्रों में नगरपालिका अध्यक्ष का नाम सुमित्रा मनवाल के स्थान पर सावित्री मनवाल ही नज़र आ रहा है.
जबकि निविदा प्रकाशित करने हेतु मूल प्रतिलिपि जो समाचार पत्रों को 03 जून को दी गयी थी , उस पर तारीख भी 03 मई स्पष्ट देखी जा सकती है.
जिसे उन्होंने लिपिकीय त्रुटि कहकर पल्ला झाड़ लिया और समाचार पत्रों ने उसे सुधार कर 03 जून ही लिख दिया.
परन्तु नगरपालिका अध्यक्ष के नाम ही बदल देने पर ,नगरपालिका के पास क्या जवाब होगा ?
मूल प्रतिलिपि
समाचार में प्रकाशित विज्ञापन
समाचार पत्रों में नगरपालिका अध्यक्ष का नाम सुमित्रा मनवाल के स्थान पर सावित्री मनवाल ही नज़र आ रहा है.
जबकि निविदा प्रकाशित करने हेतु मूल प्रतिलिपि जो समाचार पत्रों को 03 जून को दी गयी थी , उस पर तारीख भी 03 मई स्पष्ट देखी जा सकती है.
जिसे उन्होंने लिपिकीय त्रुटि कहकर पल्ला झाड़ लिया और समाचार पत्रों ने उसे सुधार कर 03 जून ही लिख दिया.
परन्तु नगरपालिका अध्यक्ष के नाम ही बदल देने पर ,नगरपालिका के पास क्या जवाब होगा ?
.png)


एक टिप्पणी भेजें