डोईवाला:
बाल विधायक आसिफ़ हसन द्वारा अग्नि नियंत्रण वाहन एवं सभी शिक्षण संस्थानों में अग्नि नियंत्रण यंत्र के संदर्भ में एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन सौंपा।
आसिफ हसन का कहना है कि हमारी विधानसभा डोईवाला में एक भी सरकारी अग्नि नियंत्रण वाहन नहीं है जो कि बड़े दुख की बात है अगर हमारे क्षेत्र में कुछ दुर्घटना हो जाए तो देहरादून या ऋषिकेश से वाहन मंगाना पड़ता है जो कि बहुत देर में पहुंचता है।
उन्होंने एसडीएम से अग्नि नियंत्रण वाहन की जल्द से जल्द व्यवस्था करने की मांग करी,
एसडीएम डोईवाला ने अग्नि नियंत्रण स्टेशन की व्यवस्था करने की बात कही,
बाल विधायक का कहना है कि सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अग्नि नियंत्रण यंत्र लगे होने चाहिए और सभी शिक्षण संस्थान में अग्नि नियंत्रण यंत्र को छात्र छात्राओं को चलाना भी सिखाए जिससे कि कहीं जरूरत पड़ने पर वो उन्हे चला सके,
आसिफ ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद वे सभी स्कूल में निरीक्षण करेंगे और अगर जरूरती चीज नहीं पाई गई या कुछ कमी पाई गई को बाल संरक्षण आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई करी जाएगी,
ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता मेहरबान अली, सावन राठौर,शहदाब हसन, मोइन अली,आदिल खान,अरबाज,राहुल आर्य,आदि मौजूद रहे
बाल विधायक आसिफ़ हसन द्वारा अग्नि नियंत्रण वाहन एवं सभी शिक्षण संस्थानों में अग्नि नियंत्रण यंत्र के संदर्भ में एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन सौंपा।
आसिफ हसन का कहना है कि हमारी विधानसभा डोईवाला में एक भी सरकारी अग्नि नियंत्रण वाहन नहीं है जो कि बड़े दुख की बात है अगर हमारे क्षेत्र में कुछ दुर्घटना हो जाए तो देहरादून या ऋषिकेश से वाहन मंगाना पड़ता है जो कि बहुत देर में पहुंचता है।
उन्होंने एसडीएम से अग्नि नियंत्रण वाहन की जल्द से जल्द व्यवस्था करने की मांग करी,
एसडीएम डोईवाला ने अग्नि नियंत्रण स्टेशन की व्यवस्था करने की बात कही,
बाल विधायक का कहना है कि सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अग्नि नियंत्रण यंत्र लगे होने चाहिए और सभी शिक्षण संस्थान में अग्नि नियंत्रण यंत्र को छात्र छात्राओं को चलाना भी सिखाए जिससे कि कहीं जरूरत पड़ने पर वो उन्हे चला सके,
आसिफ ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद वे सभी स्कूल में निरीक्षण करेंगे और अगर जरूरती चीज नहीं पाई गई या कुछ कमी पाई गई को बाल संरक्षण आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई करी जाएगी,
ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता मेहरबान अली, सावन राठौर,शहदाब हसन, मोइन अली,आदिल खान,अरबाज,राहुल आर्य,आदि मौजूद रहे
.png)

एक टिप्पणी भेजें