Halloween party ideas 2015



ऋषिकेश:



अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 जून को रात्रि 8:00 बजे करीब हाट बाजार आई.डी.पी.एल. में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर रवाना हुए। एवं घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से घायल को तत्काल एम्स अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर पश्चात डॉक्टरों द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मु०अ०सं०- 241/19 , धारा- 302 आई.पी.सी. पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई

तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना/ अभियुक्त संबंधी जानकारी देकर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जगह-जगह पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की कार्रवाई प्रारंभ की गई। घटनास्थल से आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के दौरान बताए गए हुलिए से संबंधित संदिग्धों से पूछताछ की गई।
इसी दौरान चेकिंग करते हुए पुलिस टीम सी.सी.टी.वी. फुटेज को चैक करते हुए हरिद्वार पहुंची।
जहां मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर,थाना कनखल (हरिद्वार) से अभियुक्त को सिल्वर कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK08-AE-1637 के साथ गिरफ्तार किया गया, एवं सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा हाट बाजार आईडीपीएल में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी इसके बाद मैंने पकड़े जाने के डर से तमंचा व खून लगी कमीज को आईडीपीएल में ही झाड़ियों में छुपा दिया था। तथा वहां से भागकर रात्रि में हरिद्वार हर की पौड़ी मे रहा। तथा अब अपने घर लक्सर जा रहा था।

मृतक का नाम पता

दीपक उर्फ रिंकू पुत्र सूरज सिंह निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश
---------------------------------------
अभियुक्त का नाम पता

राजीव सैनी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैनी, निवासी- मोहम्मदपुर कुन्हारी, पोस्ट- सुल्तानपुर, थाना- पथरी, जिला हरिद्वार। उम्र 23 वर्ष।

अभियुक्त के पास से बरामद  हुआ --
1- तमंचा (कट्टा)- 315 बोर
2- 1 खाली खोखा (फायर किया हुआ)
3- 2(दो) जिंदा कारतूस- 315 बोर
4- वाहन स्प्लेंडर UK08-AE-1637
5- अभियुक्त की खून से सनी कमीज

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मृतक की बहन ममता से पतंजलि के पदार्था नामक कंपनी में मिला था जहां पर वह ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। धीरे-धीरे बातचीत करते करते हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे, एवं दोनों आपसी रजामंदी से एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। इस बीच हम दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना शुरू हो गया था। मेरे द्वारा पतंजलि पदार्था में नौकरी के दौरान कमाया गया सभी पैसा ममता के ऊपर खर्च किया गया था।

 इस दौरान हम लोग बहुत सी जगह घूमने फिरने भी गए थे, और खरीदारी भी की थी।उसके परिवार के सभी लोग हमारी शादी के लिए तैयार भी थे। परंतु उसका भाई हमारी शादी से खुश नहीं था। हम दोनों का एक दूसरे के परिवार में आना जाना भी हो गया था।
परंतु अब पिछले कुछ समय से ममता के द्वारा शादी से इनकार किया जा रहा था एवं उसकी शादी उसके परिवारजन मेरा अलग बिरादरी का होने के कारण कहीं और कर रहे थे।
क्योंकि मैं ममता से बहुत अधिक प्यार करता हूं, एवं उसके द्वारा मुझे धोखा दिया जा रहा था। इस कारण में मानसिक रूप से बहुत अधिक परेशान हो गया।

आज उसके घरवालों द्वारा शादी करने से मना करने के पश्चात मैंने ममता से बदला लेने हेतु उसके सबसे अधिक चहेते भाई को तमंचे से गोली चलाकर मार दिया। क्योंकि वह हम दोनों की शादी से नाखुश था। क्योंकि ममता अपने भाई रिंकू से सबसे ज्यादा प्यार करती थी इसलिए मैंने उसके भाई को मारने का प्लान बनाया जिससे ममता जिंदगी भर अपने भाई के प्यार को तरसे।

पूछताछ में अभियुक्त राजीव सैनी द्वारा  यह भी बताया गया कि ममता से प्रेम प्रसंग के दौरान अक्सर उसका फोन व्यस्त आने के कारण मुझे उस पर शक होने लगा कि आजकल ममता की दोस्ती किसी और से हो गई है, और उसका फोन वही व्यस्त आता है। जिस कारण वह मुझे इग्नोर कर रही थी और मैं मानसिक रूप से परेशान हो रहा था।


पारिवारिक इतिहास एवं शिक्षा

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा नाम राजीव सैनी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैनी निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी पोस्ट सुल्तानपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार व उम्र 23 वर्ष है। अभियुक्त के पिता का 7 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था जो की मजदूरी का कार्य किया करते थे। वर्तमान समय में मेरे परिवार में मेरी माताजी, मेरा बड़ा भाई शशिकांत, उम्र 26 वर्ष, जो पीठ-बाजार में कपड़े बेचने का कार्य करता है। छोटी बहन शिवानी जिसकी शादी हो चुकी है। मेरी भाभी रुचि व एक भतीजा कृष्णा (उम्र 1 वर्ष) है।
शिक्षा- के विषय में अभियुक्त राजीव सैनी द्वारा बताया गया कि कक्षा 12 (S.R.I.C INTER COLLAGE SULTANPUR LAKSAR, से पास करने के पश्चात मेरे द्वारा जगजीतपुर कनखल से आई.टी.आई. की है। तथा वर्तमान समय में फोनिक्स कॉलेज से पॉलिटेक्निक का तृतीय वर्ष है।

हथियार तमंचे(कट्टा) के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त तमंचा (कट्टा) मेरे द्वारा 12 कक्षा में पढ़ाई करने के दौरान अपने दोस्त से खरीदा गया था जिसकी वर्तमान समय में मृत्यु हो चुकी है।
क्योंकि हमारा घर देहात क्षेत्र में है, एवं वहां हमेशा छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा हो जाता है। इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से मेरे द्वारा उक्त कट्टा खरीदा गया था। जिसके साथ मुझे तीन जिंदा कारतूस भी मिले थे।

अभियुक्त से पूछताछ का विस्तृत विवरण

थाने पर अभियुक्त द्वारा पूछताछ में यह बताया गया कि करीब 1 वर्ष पूर्व पतंजलि के पदार्था नामक कंपनी में नौकरी करने के दौरान उसकी जान-पहचान ममता से हुई थी इसी बीच दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे त तथा एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। इसकी जानकारी ममता के परिवारजनों को हो गई थी एवं हम दोनों की शादी के लिए सभी लोग रजामंद भी थे। उनके द्वारा यह कहा गया कि ममता की बड़ी बहन सुधा की शादी 28 फरवरी 2019 को होनी है। उसके पश्चात हम तुम दोनों की शादी कर देंगे। परंतु सुधा की शादी के पश्चात वह लोग हम दोनों की शादी के लिए मना करने लगे। एवं ममता के द्वारा भी मुझे शादी के लिए इंकार किया जाने लगा। एवं उसके परिवार के लोग उसकी शादी की बात कहीं और चला रहे हैं। जिस कारण में मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और शराब पीने लगा।
ममता से बहुत अधिक प्यार करने के कारण मैंने पतंजलि के पदार्था नामक कंपनी से इस्तीफा देकर विदेश आयरलैंड जाकर नौकरी के लिए भी आवेदन किया था जहां मुझे 7 जून को जाना था एवं मेरा टिकट भी तैयार था।

इसी कारण आज मैं ममता के परिवारजनों से अपनी शादी की बात पक्की करने हेतु अपने घर से अपने वाहन स्प्लेंडर सिल्वर कलर संख्या UK08-AT-1637 से ममता के घर आया था एवं सोच कर आया था कि यदि आज ममता के द्वारा इंकार किया जाता है तो मैं उसको जान से मार दूंगा इसी कारण में तमंचा अपने साथ लेकर आया था। आज शाम ममता के घर जाने के पश्चात उसकी माता जी एवं भाभी के द्वारा मुझसे गाली गलौज कर धक्का देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। ममता से बहुत अधिक प्यार होने के कारण मैं उसको नहीं मार सका एवं वहां से निकल कर अपने घर की ओर जाने लगा परंतु रायवाला पहुंचकर, मेरे द्वारा ममता से बदला लेने का सोचा एवं मेरे द्वारा उसके भाई रिंकू को मारने का प्लान बनाया गया। क्योंकि वह अपने भाई रिंकू से बहुत अधिक प्यार करती थी।

मैं उसे अहसास दिलाना चाहता था कि जैसे मैं उसके प्यार के लिए तरस रहा हूं, वह भी अपने भाई के प्यार के लिए तरसे।
तब बदला लेने हेतु मैं रायवाला से वापस सीधा उसके भाई रिंकू की दुकान हाट बाजार आया जहां पर मेरे द्वारा पीछे से आकर उसकी कनपटी से तमंचा कटा सटाकर गोली मार दी गई और मैं वहां से भाग गया।

अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा तथा समय से मान्य न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस टीम

1- प्र०नि० श्री रितेश शाह
2- व०उ०नि० मनोज नैनवाल
3- उ०नि० कुलदीप रावत
4- उ०नि० गिरीश नेगी
5- उ०नि० राकेश भट्ट
6- उ०नि० सतेन्द्र भाटी
7- का० कमल जोशी
8- का० नवनीत नेगी
9- का० मनोज कुमार
10- का० के०पी० बलूनी
11- का० विकास मलिक
12- का० सोनी कुमार
13- का० सचिन राणा
14- का० अनित कुमार
15- का० चालक जसपाल सिंह

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.