Halloween party ideas 2015



उत्तराखंड के लिये आज का दिन बेहद दुखद रहा। उत्तराखंड के वित्तमंत्री श्री  प्रकाश पंत का असामयिक निधन हो गया है ।वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे। यूएस में  इलाज़
के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
पिछले दिनों सीएम उत्तराखंड भी उनसे मिलने दिल्ली स्थित एक अस्पताल में गये थे।
अस्वस्थ होने के कारण ही श्री प्रकाश पंत लोकसभा चुनाव के प्रचार में कहीं भी नजर नहीं आए ।
फरवरी में 2019- 2020 का उत्तराखंड बजट प्रस्तुत करते समय उनके सीने में अचानक दर्द उठा था जिसके पश्चात वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे उनके असामयिक निधन से उत्तराखंड की राजनीति मैं एक जुझारू कर्मठ और संयमी नेता का स्थान रिक्त हो गया है।
बता दें कि वे कुछ दिन पहले ही वे इलाज के लिए अमेरिका गए थे। इससे पहले पंत दिल्ली स्थित राजीव गांधी अस्पताल के आईसीयू में भी कुछ दिन भर्ती रहे थे। हालांकि उनकी बीमारी के बारे में किसी को भी स्पष्ट जानकारी नहीं थी। उनके आकस्मिक निधन से पिथौरागढ़ समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। उनकी बीमारी के चलते उनके सभी विभाग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संभाल रहे हैं। पंत के विभाग संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री थे। पंत सबसे पहले पिथौरागढ़ विधानसभा से 2002 से 2007 तक निर्वाचित हुए थे। बता दें कि हाल में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बजट पेश करते हुए उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की तबीयत बिगड़ गई थे। जिसके चलते वित्त मंत्री पूरा बजट भाषण भी नहीं पढ़ पाए। बाकी बजट भाषण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरा किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.