Halloween party ideas 2015


उत्तरकाशी;

दिलीप कुमार

         विश्व पर्यावरण दिवस को स्वच्छ भारत,स्वच्छ गढ़वाल, स्वच्छ जनपद, स्वच्छ निकाय व स्वच्छ ग्राम संकल्प के साथ मनाया गया। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, निकायों के साथ ही जिला मुख्यालय में भी बृहद कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सिंगोटी विकास खण्ड डुण्डा में फलदार माल्टा का  पौधा  रोपित कर ,मनरेगा योजना के अन्तर्गत 4 लाख की लागत से उद्यानीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

 जिसमें विभिन्न प्रकार के करीब 400 सौ फलदार पौध लगाए।साथ ही गोपाल रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यारण को बचाने के लिए हम सबका नैतिक कर्तव्य और दायित्व है इस हेतु सभी को इस मुहीम में आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज विभिन्न स्थानों पर बृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। सड़को के किनारे छायादार व उद्यानीकरण को बढ़ावा देने हेतु फलदार वृक्षों की पौध को रोपित किया जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के साथ ही फलदार पौधों को लगाने का संकल्प लिया है जिसकी आज सिंगोटी से शुरूआत हो गई है। इस संकल्प को निरन्तर पूरी गंगोत्री विधानसभा व उत्तरकाशी में दोहराने का प्रयास किया जाएगा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने विकास भवन परिसर में आयोजित सफाई अभियान में प्रतिभाग किया और अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जनता को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विकास भवन परिसर को स्वच्छ रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान लगाने के निर्देश स्वजल को दिए।

पुल्ड आवास कालोनी में भी और अधिक कूड़ेदान लगाने के निर्देश दिए ताकि घरों से निकलने वाले कूड़े को लोग अलग-अलग कूड़ेदान में रख सके। उसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान हीना गांव पंहुचे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छायादार पौध तेजपत्ता को रोपित किया। जिलाधिकारी ने पूर्व में हीना में लगाएं गए पौधों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हीना में लगाए गए पौधे काफी बढ़े हो गए हैं  ईसी तरह नए लगाए गए पौधों की भी नियमित देख-रेख करने के निर्देश वन विभाग को दिए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.