नागथात प्राथमिक विद्यालय में मुकर्रर शिक्षिका पूनम घिल्डियाल पैर फेक्चर होने के बावजूद भी दे रही है पूर्णतः तैनाती
जहां एक तरफ पहाड़ों की शिक्षा चरमराई हुई है तो वहीं नागथात प्राथमिक विद्यालय में समस्त स्टाफ शिक्षा व्यवस्था सुधार हेतु निरंतर नियत है । कुछ समय पहले नागथात प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं हेतु एवं कुछ अन्य शिक्षकों की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालय अध्यक्ष सुंदर सिंह (सुशील) एवं अभिभावक संघ के लोगों ने नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा के साथ शिक्षा निदेशालय में मुलाकात की थी ।
समस्या सुधार के बाद आज नागथात प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर , एवं समय सीमा उपरांत भी निशुल्क आवासीय विद्यालय एकलव्य और नवोदय के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलाई जाती है
नागथात प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पूनम घिल्डियाल जी की कुछ समय पूर्व पैर में मोच आने के कारण अस्वस्थ है परन्तु फिर भी अपने कार्य में कोई बाधा नहीं आने दे रही । विद्यालय अध्यक्ष सुंदर सिंह ने अस्वस्थ देख कर, उन्हें छुट्टी पर रहने के लिए कहा गया । परन्तु शिक्षिका का कहना है ,सब नोर्मल है। छात्रों का भविष्य साकार करना मेरा परम कर्तव्य है ।
शिक्षिका को पूर्व में भी ब्लाक द्वारा बेस्ट अवार्ड द्वारा नवाजा जा चुका है । नागथात प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में मुकर्रर प्रधानाचार्य सावित्री जोशी , जगदीश , ममता गुप्ता सभी का धन्यवाद एवं आभार जो एक मिसाल बने हुए हैं । कुछ अभिभावक एवं सुंदर सिंह का कहना है कि हमें गर्व है कि जो हमारे बच्चे उच्च शिक्षा हेतु नागथात प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लिए हुए हैं ,अतः सभी स्टाफ गण को नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
जहां एक तरफ पहाड़ों की शिक्षा चरमराई हुई है तो वहीं नागथात प्राथमिक विद्यालय में समस्त स्टाफ शिक्षा व्यवस्था सुधार हेतु निरंतर नियत है । कुछ समय पहले नागथात प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं हेतु एवं कुछ अन्य शिक्षकों की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालय अध्यक्ष सुंदर सिंह (सुशील) एवं अभिभावक संघ के लोगों ने नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा के साथ शिक्षा निदेशालय में मुलाकात की थी ।
समस्या सुधार के बाद आज नागथात प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर , एवं समय सीमा उपरांत भी निशुल्क आवासीय विद्यालय एकलव्य और नवोदय के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलाई जाती है
नागथात प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पूनम घिल्डियाल जी की कुछ समय पूर्व पैर में मोच आने के कारण अस्वस्थ है परन्तु फिर भी अपने कार्य में कोई बाधा नहीं आने दे रही । विद्यालय अध्यक्ष सुंदर सिंह ने अस्वस्थ देख कर, उन्हें छुट्टी पर रहने के लिए कहा गया । परन्तु शिक्षिका का कहना है ,सब नोर्मल है। छात्रों का भविष्य साकार करना मेरा परम कर्तव्य है ।
शिक्षिका को पूर्व में भी ब्लाक द्वारा बेस्ट अवार्ड द्वारा नवाजा जा चुका है । नागथात प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में मुकर्रर प्रधानाचार्य सावित्री जोशी , जगदीश , ममता गुप्ता सभी का धन्यवाद एवं आभार जो एक मिसाल बने हुए हैं । कुछ अभिभावक एवं सुंदर सिंह का कहना है कि हमें गर्व है कि जो हमारे बच्चे उच्च शिक्षा हेतु नागथात प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लिए हुए हैं ,अतः सभी स्टाफ गण को नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें