ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र में हाथी का उत्पात रुकने का नाम नही ले रहा है
हाथी आये दिन गांव में घुसकर खेत व आंगन में लगी सब्जी व फुलवारी को नुकसान पहुंचा रहे है। बीती रात्रि को भी एक हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर बनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने दो राउंड हवाई फायर कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
श्यामपुर के भल्लाफार्म में कल रात्रि को एक हाथी गांव में घुस गया। हाथी किसानों के घर के आसपास मंडराने लगा। सम्भवता गेंहू की खुशबू से आकर्षित होकर हाथी घरों के इर्द गिर्द चक्कर लगाने लगा। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने शोर मचाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया। लेकिन हाथी गांव के आसपास ही मंडराता रहा। जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई। काफी प्रयास के बाद भी जब ग्रामीण हाथी को खदेड़ने में असफल हुए तो इसकी सूचना वनविभाग को दी गई।
मौके पर पहुंचे गोलाबीट के वनाधिकारी राजेश बहुगुणा ने दो राउंड हवाई फायर कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन कर्मी से हाथी के आये दिन गांव में घुस आने पर चिंता प्रकट करते हुए उसको रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। हाथी के गांव से जंगल जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
.png)

एक टिप्पणी भेजें