Halloween party ideas 2015

देहरादून:


सुनने  और देखने के लिए   यहाँ क्लिक करे  --


https://youtu.be/zCA5TJ8h6qU



उत्तरांचल प्रेस क्लब ,देहरादून में  युवा कांग्रेस नेता आशीष रनाकोटी की एल्बम का विमोचन ,किया गया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में गायक राजेश रनाकोटी के द्वारा गए गए गीतों की एलबम का विमोचन किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल, विशिष्ट अतिथिसुशील राठी,पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राणा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर संदीप चमोली आदि उपस्थित थे।

एलबम  में गायक राजेश और संगीत राणा, कैमरा और निर्देशन अजय भारती, ,निर्माता राजजी गुसाईं ने  मिलकर काम किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र राणा,देव,शुभम चमोली,रितिक कुमार,गिरीश,दिनेश,गौरव आदि ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.