Halloween party ideas 2015


डोईवाला:

संजय वत्स




 विकासखंड,डोईवाला स्थित ,  रा. पू. मा.वि.डोईवाला की सहायक अध्यापिका श्रीमती उषा गौड इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड से सम्मानित होंगें।

जनपद स्तर पर दक्षता पुरस्कार से सम्मानित उषा गौड ने टी.एल.एम.कक्षा-कक्ष पर रंगरोगन,टी.एल.एम.निर्माण, स्वयं के व्यय से छात्र/छात्राओं को डाइनिंग ,लेखन सामाग्री, छात्रों को टाई बैल्ट, वक्त वक्त पर छात्र/छात्राओं को लेखन सामग्री तथा विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवाया जाता है।

साथ ही कक्षा-कक्ष शिक्षण में नवाचारी गतिविधियों को स्थान देकर ,कक्षा का वातावरण रुचिपूर्ण बनाया जाता है साथ ही नित्य प्रति नयी-नयी प्रार्थनाएँ स्वयं इनके द्वारा छात्र/छात्राओं के  साथ गायी जाती है ।

 नवाचारी शिक्षा में काम  करने वाली अभ्युदय वात्सल्य समिति द्वारा  8 व 9 जून को हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.