अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी नेता की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। स्मृति ईरानी ने परिवार को ढांढस बताया और अंतिम यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने सुरेंद्र की अर्थी को कंधा भी दिया। परिवार वालां ने कहा कि चुनाव में स्मृति ईरानी का साथ देने पर सुरेंद्र के साथ ऐसा हुआ है।
गौरीगंज के जामों ब्लॉक के बरौलिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका थी।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में है। घटना के पीछे पुलिस चुनावी रंजिश से भी जोड़कर जांच कर रही है। बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सोते समय सुरेंद्र सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते वक्त सुरेंद्र सिंह ने दमतोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें